बोईरडीह में साहू समाज निर्माणाधीन भवन का नामकरण स्व0 लखीराम साहू कर्मा भवन:- डिग्रीलाल साहू


स्व0 लखीराम साहू ने साहू समाज के लिए 05 डिस्मिल भूमि किया था दान

स्व0 लखीराम साहू के गंगभोज कार्यक्रम में लखीराम के परिवार ने दान किये भूमि का दस्तावेज सौपा समाज के पदाधिकारियों को


रायगढ़:- समाज में यु तो अधिकांशतः देखा जाता है कि सामाज के लिए कार्य के साथ साथ उत्थान में कुछ लोग अहम भुमिका निभाते है लेकिन समाज में ऐसे बहुत कम व्यक्ति भी है जो समाज के लिए कार्य समाज उत्थान के साथ साथ समाज के लिए अपनी सम्पत्ति भी दान करते है। इसी उदाहरण को सार्थक करते हुए रायगढ़ जिले अन्तर्गत वि.ख. बरमकेला के ग्राम बोईडीह निवासी तहसील बरमकेला के पूर्व अध्यक्ष स्व0 लखीराम साहू जी ने अपनी जमीन का 05 डिस्मील जमीन समाज को दान कर उक्त भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया था। हालाकि लखीराम साहू का  निधन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 29 जून 2021 को हो गया था। जिनका गंगभोज 30.10.2021 दिन शनिवार को उनके पैतृक ग्राम बोईरडीह बरमकेला में सम्पन्न हुआ। उनके गंगभोज कार्यक्रम में साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला व तहसील के पदाधिकारी मैजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में साहू समाज द्वारा भावभीनि श्रद्धांजली अर्पित किया तथा स्व0 लखीराम साहू की धर्मपत्नि श्रीमती सत्यभामा व उनके पुत्र चमारसिंह तथा उनके परिवार सभी सदस्यों द्वारा समाज को दान की गई भूमि का दस्तावेज साहू समाज के जिलाध्यक्ष डिग्रीलाल साहू को सौपा।


डिग्रीलाल साहू व अन्य समाज के पदाधिकारियों ने उक्त भूमि में निर्माणाधिन भवन का नाम स्व0 लखीराम साहू कर्मा भवन रखने हेतु अनुमोदन किया गया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ,जिला साहू संघ जिलाध्यक्ष डिग्रीलाल साहू, न्याय प्रकोष्ट अध्यक्ष लालाराम साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू  उपाध्यक्ष साहेब राम साहू सलाहकार तुला राम साहू, ओमप्रकाश साहू ,संगठन मंत्री महिपाल साहू, रमेश साहू ,नगर रायगढ़ सचिव टीकाराम  साहू व्यापारी प्रकोष्ट अध्यक्ष रामलाल साहू तहसील सारंगढ़ अध्यक्ष बरत राम साहू ,संरक्षक छेदूराम साहू, श्री सफेद साहू बरमकेला तहसील अध्यक्ष छवि लाल साहू, साधुलाल साहू, हेतराम साहू, सुनाऊ साहू, पदमन साहू, हेमसागर साहू, उद्धव, तुलाराम, श्यामकुमार, नारायण, विनोद, संतोष, लखनलाल , नंदलाल, सन्नी, नेतलाल, पुसौर लक्ष्मीप्रसाद साहू, श्रीमती कौशल्या साहू श्रीमती शोभा साहू के अलावा तहसील परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू संघ तथा अन्य समाज के पदाधिकारियों सहित बहुत बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।