लौह पुरुष के याद में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


बरमकेला:- 
शालेय परिवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा के जागरूक शिक्षकों व विद्यार्थियों ने राष्ट्र के ख्यातिमान लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 145 वीं जन्मजयंती के याद में विविध संकल्पित गतिविधियों का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्रामी सहस्त्र द्रष्टा भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल जी के प्रतिमा पर पुष्प अगरबत्ती के साथ पूजन वंदन कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। 


जहां विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता राजेन्द्र चौहान ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए नव स्वतंत्र भारत के चुनौती को किस तरह पटेल जी ने अपने कुशल दक्षता व बुद्धिमता से उभार कर करोड़ों जनसंख्या वाली देश को 565 सियासतों के माध्यम से एकता के संगठन में पिरोया और उनके द्वारा किये गए अविस्मरणीय कृतियों का उदाहरण देते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के मूल सन्देश को घर-परिवार से लेकर   समाज,नगर,शहर,राज्य और देश स्तर पर पहुंचाने का संकल्प और शपथ दिलाया गया।


तदुपरान्त समस्त छात्र छात्रायें शिक्षकों के सानिध्य में गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा हाथ में लिए क्रमबद्ध रूप से विद्यालय प्रांगण पर रन फ़ॉर यूनिटी का संदेश देते हुए परिक्रमा कर    राष्ट्रीय एकता दिवस का स्वरूप दिया गया और  अंत में विद्यालय स्वच्छता के साथ नारियल प्रसाद का वितरण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जन्मजयंती को एक यादगार पल बनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी भुवनेश्वर नायक,व्याख्याता रमेश कुमार निषाद,सुरेन्द्र साहू,दशरथ प्रधान,चंद्रकला नायक,मोनिका दास, हेंमन्ती राठिया,शालिनी पाण्डे,सामले मेडम, रामकुमारी चौहान,एवं विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रहा।