एनी हेल्प ब्लड फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान, महाअभियान के नारा के साथ लोगो को दे रहे सेवा



सारंगढ़:- इन दिनों एनी हेल्प ब्लड फाउंडेशन के ज़मीनी स्तर के कार्य को देखते हुये सारंगढ़ क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है अक्सर देखा जाता है की अगर डॉक्टर मरीज के इलाज दौरान बोल दे की मरीज को  तत्काल ब्लड की आवश्यकता है तो मरीज के परिजनों में चिंता का विषय बन जाता है और घबरा जाते है फिर ब्लड की व्यवस्था में जुट जाते है और अपने शुभचिंतको से मदद मांगते है ।  बीते हुये देर रात में  एक घटना सामने आया श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़ में ईलाज करा रहे मरीज श्रीमती यीशु कुर्रे जी के परिजनों को ठीक इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा था तभी 

एनी हेल्प ब्लड फाउंडेशन के सारंगढ़ नगर उपाध्यक्ष राजेश बंजारे जी के पास सूचना मिलते ही तुरंत फाउंडेशन के संस्थापक पिंटू जांगड़े और सारंगढ़ नगर अध्यक्ष अभिषेक चौहान जी को सूचित किया गया फिर सारंगढ़ के सहयोग ब्लड बैंक पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर आश्वासन देते हुये कहा की घबराने की कोई जरूरत नही है । तभी एनी हेल्प ब्लड फाउंडेशन के पदाधिकारि राजेश बंजारे जी ने रक्तदान कर अपना मानवता का परिचय दिया  परिजनों के द्वारा  एनी हेल्प ब्लड फाउंडेशन के कार्य को देखते हुये परिजनों के द्वारा तहे दिल से धन्यवाद किया गया ।