शा उ मा वि बोंदा एवं पूर्व माध्यमिक शाला बरगांव के 435 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया


देवमप्रकाश पटेल एवं श्रीमती चंचला पटेल ने ठंड से बचने हेतु अपने स्कूल के सभी बच्चों को 108617 रु का स्वेटर दान किया


बरमकेला : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन  रायगढ़ के जिला महासचिव श्री देवमप्रकाश पटेल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंदा एवं श्रीमती चंचला पटेल शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगांव विकासखंड बरमकेला ने स्वस्फूर्त अपने वेतन से अपने विद्यालय के कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के सभी 435 छात्र-छात्राओं को स्वेटर दान करने का संकल्प लिया तथा थोक में 108617 रु. का सभी बच्चों के माप अनुसार यूनिफॉर्म में स्वेटर क्रय कर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर सभी बच्चों को कक्षा वार स्वेटर वितरित किया गया । स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ ,  कार्यक्रम अध्यक्ष श्री आर बी पटेल प्राचार्य , विशिष्ट अतिथि  श्रीमती सीता देवी सरपंच ग्राम पंचायत बोंदा , श्री बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव ,  श्री नरेश साहू  विधायक प्रतिनिधि ,श्री डोलामणि मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष , श्री प्रेम साहू अध्यक्ष शाला विकास  एवं प्रबंधन समिति , श्री मनोज साहू संकुल समन्वयक , श्री बेदराम पटेल  उप कोषाध्यक्ष , श्री भागीरथी मल्लिक प्रवक्ता , अजय कुमार नायक , अभिभावक गण , जनप्रतिनिधि , शिक्षकों की उपस्थिति में स्वेटर दान को महादान बताते हुए कार्यक्रम को प्रेरक बताया।



कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती एवं भारत माता के नवीन वॉल चित्र पर पूजन अर्चन , प्रार्थना व सरस्वती वंदना से किया गया।


नेतराम साहू ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में सफलता प्राप्त किया जा सकता है । स्वामी विवेकानंद , डॉ एपीजे अब्दुल कलाम , अब्राहम लिंकन , राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , राज्यपाल , मुख्यमंत्री तथा सफलतम छात्र सुधांशु तिवारी , सुमन साहू का उदाहरण देते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त करके , अपनी रुचि के अनुरूप अच्छे विषय का चयन करके , सफलतम व्यक्ति , वैज्ञानिकों , महापुरुषों  की जीवनी से प्रेरणा लेकर सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है।  दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से पारिवारिक , आर्थिक ,  सामाजिक बाधाओं को पारकर आगे बढ़ा जा सकता है ।

समारोह को डोलामणि मालाकार , श्री आर बी पटेल ने संबोधित किया । स्वेटर दान के सूत्रधार श्री देवमप्रकाश पटेल ने ठंड में ठिठुरते बच्चों को दृष्टिगत रखते हुए तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के छात्राओं को एक यूनिफॉर्म स्वेटर में देखकर अपने स्कूल के सभी बच्चों के लिए स्वेटर दान करने का विचार उनके मन में आया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगांव विकासखंड बरमकेला के कक्षा छठवीं से आठवीं वीं तक के सभी छात्र छात्राओं को कक्षा वार उनके नाम के अनुसार स्वेटर वितरित किया गया।

बच्चों को श्री मोहन पटेल संकुल समन्वयक , नेतराम साहू एवं प्रधान पाठक मैत्री सर ने प्रोत्साहित किया। 

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में श्री प्रेम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति बोंदा , श्री नरेश साहू विधायक प्रतिनिधि विधानसभा रायगढ़ ,  श्रीमती सीतादेवी सरपंच ग्राम पंचायत बोंदा , श्री दुर्गेश सिदार उपसरपंच ,  श्री बिनेश भगत प्रदेश संगठन  सह सचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ,  श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ , श्री रामभरोस पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंदा , श्री डोलामणि मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन  बरमकेला , श्री वेदराम पटेल उप कोषाध्यक्ष , श्री अजय नायक उपाध्यक्ष , श्री भागीरथी मलिक प्रवक्ता , मनोज साहू संकुल समन्वयक , गुरुदास पटेल संकुल समन्वयक ,  सुरेंद्र क्रोन्ध सरपंच प्रतिनिधि , नितिन पाणिग्रही विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई , श्री केशव साहू सदस्य एनएसयूआई , श्रीमती लक्ष्मी पटेल छात्रावास अधिक्षिका , श्री छतर सिंह सिदार पूर्व संकुल प्रभारी , श्री गंगाधर बरिहा  सहायक शिक्षक , श्री विद्यानंद पांडेय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बरमकेला ,  स्टॉफगण श्री गुलाब राम नायक , श्री गौरी शंकर गुप्ता , पदुमलाल सिदार , संतोष कुमार पटेल , कौशल प्रसाद साहू , खेमचंद नायक , डॉ डी शास्त्री , बालमुकुंद प्रधान , श्रीमती कनक पटेल , श्रीमती सुवर्ण  प्रधान , आनंदराम वर्मन , डमरुधर प्रधान , वीरेंद्र पटेल , बरातू मालाकार , वीरेंद्र मालाकार , डॉ सचिन सिंह व्यायाम शिक्षक , बी पटेल ,  शिव चौहान , विश्वनाथ राम भगत , स्नेहिल प्रधान , आशीष दास , घुराउ चौहान ,  भुनेश्वर पटेल , शिव यादव , राजेश चौहान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगांव के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण जनप्रतिनिधि , शिक्षक जीन में श्रीमती दिगंबरी मालाकार सरपंच ग्राम पंचायत बरगांव , मधुर मालाकार अध्यक्ष शाला विकास समिति , श्री युवराज चौधरी जनपद सदस्य , श्री धर्मपाल पटेल संकुल प्राचार्य,  श्री मोहन पटेल संकुल समन्वयक , श्री डीपी मैत्री प्रधान पाठक , श्रीमती विख्याति सिदार , श्री राजकुमार मालाकार ,  श्रीमती कमला सारथी ,श्री दीपक आजाद ,  श्री चंद्रमणि मालाकार , श्रीमती जयंती मालाकार , श्रीमती पद्मिनी मांझी  तथा स्वेटर दानदाता श्री देवम प्रकाश पटेल एवं श्रीमती चंचला पटेल उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कृताचार्य डॉ. डी. शास्त्री जी एवं भागीरथी मलिक ने किया।