सारंगढ़ माल्दा में पकड़ाया अवैध 45 क्विंटल धान, सारंगढ़ क्षेत्र के धान कोंचियाओं में मची खलबली


सारंगढ़:-छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से धान की खरीदी शुरू हो रही है इसके पहले ही धान के अवैध परिवहन होना प्रारम्भ हो गया है ।हालांकि अवैध परिवहन पर रोक लगाने स्थानीय प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है ।

जिसका ताजा तरीन उदाहरण मल्दा में पकड़े गए 407 वाहन मे लगभग 45 क्विंटल धान की जप्ती बनाई गई है ।जिसपर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


इस संबंध में एसडीएम नन्दकुमार चौबे ने बताया कि ग्राम मल्दा क्षेत्र में धान के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए टीम भेजी गई टीम के द्वारा बरमकेला के 407 वाहन में भरे 150 कट्टा धान की जप्ती बनाई गई है जिसके विरुद्ध मंडी एक्ट की कार्रवाई की जा रही है कहा कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ।