मनरेगा में काम करने वाले मजदूरी दर में 11 ₹ की बढो़तरी 204₹ भुगतान होगी,नयी दर 1अप्रैल से लागू होगी

 


देवभोग - छ.ग. में महात्मा गाँधी रोजगार गारण्टी योजना में अब मनरेगा में काम करने वाले मजदूरी दर में 11 ₹ की बढो़तरी 204₹ भुगतान होगी,नयी दर 1अप्रैल से लागू होगी ।यह खबर सुन कर ग्रामीण मजदूरों ने सरकार के प्रति बहुत आभार व्यक्त  जतायी जा रही हैं,लेकिन मनरेगा में यह कार्य का थोडा़ अलग नियमावली बन सकती हैं।

         कार्य स्थल मजदुरों को लम्बाई,चौडा़ई व ऊचाई में परिवर्तन हो सकती हैं, पैसा में बढोतरी है,तो काम मै भी अलग तरह से करवायी जा सखती हैं ।

        अब आम गरीब व्यक्ति को आर्थिक समस्या न हो सकेगी,यह गरीब मजदूर के लिए बहुत ही शहज परिवार जी सकता है।गरीब आर्थिक तंगी से कुछ न कुछ जीवन को जौखिम में डाल देते हैं।और अल्प लोन भी बैंक से ले कर छूट पाना असक्षम हो पाता हैं।अधिकतर गरीब मजदूर लोंग मनरेगा काम में ज्यादा भरोशा किया करते  हैं,मनरेगा में ही लोगो को राहत मिलती हैं ,मजदूरी दर में बढ़ने से गाँव मे हर महिला पुरूष मजदूर के चेहरे में खुशी का नजर देखने को मिल रही हैं।

     *  भारत न्यूज 15*