वनों को आग से बचाने कंट्रोल रूम स्थापित

 


देवभोग - जिला गरियाबंद वन आच्छादित होने के साथ -साथ वन्य प्राणी बाहुल्य जिला है,इस वनों में खनिज सम्पदा से परिपूर्ण

हैं।इस वन में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे हैं जैसे- साल,बीज,सागोन,एवं ईमारती वृक्ष तथा औषधि के पौधे बहुतायत में पाये जाते हैं।वन क्षेत्र में आग लगने से ईमारती एंव औषधि के वृक्ष आग से जल जाते हैं,जिसकी सुरक्षा के लिए जिला गरियाबंद कि कलेक्टर नम्रता गाँधी एवं वन मण्लाधिकारी श्री मयक अग्रवाल जी के एक समीक्षा बैठक में यह दिशानिर्देशानुसार,फायरवाचर,

      सचिव,सरपंच,रोजगार सहायक को दायित्व दी गयी हैं।

यदि किसी सज्जन को जंगल में

आग लगने की सूचना प्राप्त होती है,तो इसकी जानकारी वन विभाग को तत्काल आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम में फोन 

के माध्यम से अवगत की जाए।

और आपको इस फोन में सिर्फ एक बार फोन करे ,कंट्रोल रूम प्रभारी नं 7987064635 और

     देवभोग उप वन मण्लाधिकारी

देवभोग मों नं 7724840444

से सम्पर्क कर इसकी जानकारी 

अवशय देवें।