अष्ट पहरी राम-कृष्ण संकीर्तन नाम यज्ञ स्थल - तपोभूमि केंन्दूवन।

 


संवाददाता - चरण सिहं क्षेत्रपाल 

ब्लाक- देवभोग,जि.गरियाबंद

देवभोग- जिला गरियाबंद के ब्लाक देवभोग के ग्राम पंचायत झाखरपारा आश्रित गाँव केन्दूवन में आज परम पिता शत् गुरू अष्ट पहरी नाम यज्ञ का अनुष्ठान रखा गया हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ एवं ओडि़शा के संकीर्तन मण्डली ने

        प्रभु श्री बल्लभाचार्य का नाम राम ,कृष्ण जी का मधुर स्वर 

       एक कंठ में भजन कही जा रही हैं,जब मनुष्य बुध्धी ,शरीर का दुःखद प्रद हो तो केवल ही प्रभु राम,और कृष्ण का दवा शरीर 

मन मस्तिष्क में जब समा जाता हैं,मानो कि भाव सागर से पार ऊतर गयें है।ऐसा ही महसुश प्रतित होता हैं,दूषित शरीर में राम नाम रूपी गंगा से स्नान किया जाए तो शरीर निर्मल,पवित्र हो

जाता हैं ।इस राम,कृष्ण के रस बडो़ -बडो़ ने पान कर परम शुख का आनंद भोग कर चुके।राम जी का नाम गुणगान करने से आनंद -ही आनंद मिलती हैं,नरक द्वार न मिलकर स्वर्ग का बैकुण्ठ में जगह

      प्राप्त होती हैं ,ईश्वर का भक्ति में बहुत ही शक्ती मिलती है इस लिए लोग जागृत हो गाँव गाँव में

प्रभू जी का भजन कीर्तन चल रही हैं ।

 ⚡  भारत न्यूज 15🌟