गाँव - गाँव में हर सार्वजनिक स्थान पर फेकी जा रही हैं,कुडा-कच्चरा अधिक हो रही है,गंदगी।


 देवभोग- जिला गरियाबंद के ब्लाक देवभोग क्षेत्र के हर गाँव में कुडा़ कच्चरा का मात्रा ,अधिक पनप ने लगी हैं।गाँव में साफ -सफाई स्वच्छता अभियान से अहम् भूमिका रही ,लेकिन कुछ दिन समय के लिए गाँव में सफाई अभियान जोर - शोर से चली,अब देवभोग ब्लाक के सभी गाँव में अच्छे - अच्छे सार्वजनिक जगह ,स्कूल,चबूत्तरा,धार्मिक स्थल पर गंदगी अधिक हो रहा हैं।

         इसकी ध्यान स्वच्छता समिती रखा करती थी,अब क्या बजह से गाँव में गंदगी अधिक हो रही हैं,प्रत्येक गाँव में मितानिन स्वच्छता रख रखाव के लिए सरकार ने समिति का गंठन किया गया हैं।और कुछ साफ - सफाई के लिए राशी शासन के द्वारा भेजी जाती हैं।यदि मितानिन लोंग 

       गाँव में हो रहे ,हर समस्या गंदगी,सुख,दुख के जिम्मेदार हैं।

गाँव में स्वच्छता अभियान के तहत् साफ- सफाई का हर गाँव में

जन जागरूक कार्यक्रम लगायी जाए तो,कभी ऐसा कुडा़ कच्चरा से भरी गाँव सदा के लिए समाप्त हो जाएगी।कच्चरा गंदगी से होने वाले तरह-तरह के बिमारी फैलती है,लोंगो के दीवाल,सार्वजनिक जगह ,सरकारी दफ्तरो पर स्वच्छता का नारा लेखन किया जाए ।और जो व्यक्ति के यहाँ कच्चरा सरकारी जगह व अन्य स्थान पर फैक रहा है,तो इसके लिए पंचायत व स्वच्छता समिति के द्वारा अच्छा कड्डा नियम या आर्थिक दण्ड़ ली जानी चाहिए।

       कुछ न कुछ नियम बनायी जाती हैं,तो गाँव सुधरेगी,लोग सोच समझ कर कभी भी गलती नही करेगें।

   *  भारत न्यूज 15*