लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान

 


मैनपुर = गर्मी के शुरुआत में ही बिजली की लचर व्यवस्था से मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के लोग बेहाल होने लगे है। कभी भी किसी भी समय अचानक घंटों बिजली बंद हो जा रही है। बिजली कहां से बंद है कब  बहाल होगी  इसकी सही जानकारी देने वाला कोई नही है वोल्टेज इतना कम है कि 100वॉट के बल्ब में चेहरा पहचानना भी  मुश्किल है और  पंखा, कूलर, फ्रीज नहीं चल पा रहे है। मोटरपंप नहीं चल पाने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होती जा रही है। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के लाखों ग्रामीण बिजली की


लो वोल्टेज के चलते परेशान है अभी लो वोल्टेज और आघोषित बिजली कटौती से कब निजात मिलेगी, इसे बताने वाला कोई नहीं है। बिजली व्यवस्था में सुधार के बजाय दिन ब दिन व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और इस ओर न तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही जिम्मेदार न विभाग के अफसरों व कर्मचारियों

द्वारा जिसके चलते मैनपुर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामों लाखों लोगों में इन दिनों भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अभी से बिजली व्यवस्था एकदम चरमरा गई है। इस क्षेत्र में दिन रात किसी भी समय बिजली बंद हो रहा है और वोल्टेज तो इतना कम है कि 100 वाल्ट के बल्ब में चेहरा पहचाना मुश्किल हो गया है।और वही क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी रखने वाले  लोग इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से आईपीएल नही देख पा रहे है जिसकी वजह से युवाओं में आक्रोश का माहौल है