*राजापड़ाव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिपँ. उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम खनिज निगम अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन*

 









*जल्द ही प्रतिनिधिमंडल मिलेंगे मुख्यमंत्री से*


    *मैनपुर :-* जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के देउरपारा नगरी में झिरिया धोबी निर्मलकर समाज के अधिवेशन में आगमन पर उनसे सौजन्य मुलाकात की और राजापड़ाव क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम माँगपत्र को सौंपा तथा शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समस्याओं के संबंध में मुलाकात करने की चर्चा हुई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विगत दिनों राजापड़ाव क्षेत्रवासियों द्वारा आंदोलन की रुपरेखा बनने के बाद सभी विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा सुनवाई के लिए लगाए गए जनचौपाल के विषयों को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया। उन्होंने शोभा में अस्थायी भवन में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्वसुविधायुक्त भवन व स्टाफ सेटअप की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन पत्र के माध्यम से किया साथ ही भूतबेड़ा में हाईस्कूल व शोभा में हायर सेकंडरी स्कूल की स्वीकृति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के उन्नयन प्रस्ताव का हवाला देकर जल्द ही उन्नयन की माँग से अवगत कराया इसके अतिरिक्त क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण की माँग तथा राजापड़ाव से गौरगांव मार्ग पर पड़ने वाले नदी नालों में उच्चस्तरीय पुल निर्माण के साथ ही क्षेत्र के हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने नियमों को शिथिल कर हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा प्रदान करने का निवेदन किया। खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने सभी माँगपत्रों को गंभीरता पूर्वक पठन कर अतिशीघ्र मुख्यमंत्री से मिलने एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाये जाने की बात कही। इस अवसर पर मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिश्वर पटेल,नजीब बेग,गूँजेश कपिल उपस्थित रहे।