*CPL के बाद KPL में अमलीपदर 11 स्टार का बड़ा धमाका फाइनल मैच में अभनपुर 11 को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा कर 51हजार और ट्राफी पर कब्जा किया








 स्वर्गीय नीरज ठाकुर एवं स्वर्गीय पुरषोत्तम मरकाम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता KPL कुरलापारा चैम्पियन्स प्रिमियर लिगमें अमलीपदर 11 स्टार  ने फाइनल मुकाबले में सकरी 11 अभनपुर को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा 51हजार एवं ट्राफी पर कब्जा जमाया उपविजेता सकरी 11 को नगद 25हजार व ट्राफी प्रदान किया गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई सकरी 11अभनपुर अमलीपदर 11स्टार के कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 8 ओवरों में 8विकेट खोकर मात्र 53 रन बना पाई 54रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई 11स्टार ने रवि के नाबाद 40 रन के बदौलत 4.3ओवर में 54 रन बना कर KPL ट्राफी  पर अपना कब्जा जमाया ।यह 11स्टार अमलीपदर की 4दिन में दूसरी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता  जीत है इससे पहले अमलीपदर ने CPL रात्रि कालीन प्रतियोगिता जीती थी इस फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच रवि और मैन ऑफ द सीरीज धनंजय रहे ।इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री मति स्मृति नीरज ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद अध्यक्षता श्री संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद निर्भय सिह ठाकुर सभापति जनपद पंचायत मैनपुर विशिष्ट अतिथि श्रीमान संतोष जसवाल थाना प्रभारी अमलीपदर ,श्रीमान विनय पांडेय ,जोरावरसिंह श्री मुकुंद नागेश सरपंच, हेमसिंह ,पुनीत राम नागेश  सरपंच हलमन धुर्वा,गोरेलाल सरपंच दामू सोरी छंदों राम मरकाम रहे ।इस प्रतियोगिता में  ओड़िसा के स्टेट लेबल के अंपायर भोयज  कश्यप रहे जो डांसिंग अंपायर के नाम से जाने जाते है और ओड़िसा के ही नेशनल कामेन्टर प्रकाश पात्र और इंग्लिश के कामेन्टर विनय साहु एवं हिंदी के जानेमाने कामेन्टर तेजराम ठाकुर ,रज्जन साहु ,कृष्णा सोनी ,खरसेल सर कुमुरमड़ी नागेश सर,परमेश्वर बघेल ,अवतार सिन्हा, ने कामेंट्री कर दर्शको के दिल को जीत लिया ।इस क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं ओड़िसा की 16 बड़ी टीमो ने भाग लिया था ।क्रिकेट प्रतियोगिता के हर मैच का लाइव टेलीकास्ट देव स्टूडियो ओडिसा के द्वारा किया गया ।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमलीपदर पुलिस के जवानों रिजवान कुरैशी नकुल सौरी ,मेजर वर्मा मनोज ध्रुव डुकेश मरकाम आदि का विशेष सहयोग रहा ।