मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल में रहें ,उस वक्त का काम कियें मजदूरों के खातें 00 बचत हैं

ब्लाक संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ।

मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल में रहें ,उस वक्त का काम कियें मजदूरों के खातें 00 बचत हैं ।

        देवभोग - देवभोग क्षेत्र के ग्राम पँचायत डुमरबाहाल में एक किसान हैं अदेल / दलभदर का भूमिसुधार का कार्य करवाया गया था ,जिसमें पहला सप्ताह का 3-4 दिन का काम कियें थें मजदूर उन्हीं का पैसा जमा हो गया ।लेकिन दूसरी सप्ताह 5 दिन का काम चला मजदूरों के खाते में पैसा अब तक जमा नही हुआ हैं ।

              यह काम जब मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी /रोजगार सहायक ने अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे थे ,और उस वक्त पंचायत सचिव ,सरपंच ,मेट के माध्यम से यह काम करवायी गयीं 

जैसा ही काम हो कर एक दो सप्ताह के बीच में मजदूरों के खाता में पैसा जमा हो जाती हैं।क्या यह अधिकारी ,कर्मचारी के अनदेखी के बजह से हैं या केन्द्र से प्रदेश के मनरेगा के फण्ड़ में

राशि नही आयीं हुई हैं ,जो इतना समय लग रही हैं ।इस तरह के खबर सुनने पर सभी ग्रामीण मजदूर भरोशा न कर वह अपने जीवन -यापन के लिये अन्य राज्य में पलायन हो रहें हैं ।धीरे-धीरे गाँव में जन संख्या कम होते जा रही हैं ,सरकार पलायन रोकने के लियें तुरन्त मजदूरों के खाते में पैसा जमा की जाए ,और अधिक काम चला कर नियमित रोजगार दी जाए ,

         📡भारत न्यूज 15📡

मो.न.6268189433 ।