15 दिन हो गए हैंडपंप को खराब हुए मगर अब तक सुधार नहीं सरपंच के मनमानी रवैया से जनता परेशान... प्रशासनिक अधिकारियों का सरपंच को डर क्यों नहीं ?

सारंगढ़.. ताजा मामला सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडोला का है। विगत आज से ठीक 15 दिन पहले वार्ड नंबर 1 का हैंडपंप जो लगभग 20 घरों का पालन पोषण का काम करता है।जो की खराब है। सरपंच महोदय उसको बनवाने के लिए खुलवा कर रख दिये है। मगर 15 दिन  बीत गया अभी तक उसमें सुधार नहीं लोगों को पानी के लिए काफी किल्लत उठानी पड़ रही है। यह तो भीषण गर्मी का समय है। मगर सरपंच पहले से ही सुर्खियों में है। ये वही सरपंच है। जिनका वर्तमान में 223500 का वसूली किया गया था गांव के लोगों द्वारा शिकायत किया गया था जिसमे सरपंच के द्वारा 223500 गमन कर दिया गया था जिसका रिकवरी हुआ इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। इनके कार्यों का कि किस टाइप से ये सरपंच है लिहाजा अब देखना होगा कि आखिरकार हैंडपंप में सुधार कब तक आता है प्रशासनिक अधिकारी लोग भी इस पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं अन्यथा लोगों को परेशान करने का किसी को कोई अधिकार नहीं ।