राजीव गाँधी न्याय योजना के तहत् किसानों का आदान राशि 21 म ई को आनलाइन से कि जाएगी भुगतान ।

 ब्लाक संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ।

राजीव गाँधी न्याय योजना के तहत् किसानों का आदान राशि 21 म ई को आनलाइन से कि जाएगी भुगतान ।


       देवभोग - जिला गरियाबंद के किसान ने मुख्यमंत्री जी को कोटी -कोटी बधाई दी हैं ।ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष भुपेन्द्र माँझी ने कहाँ कि छत्तीसगढ़ में राजीव गाँधी न्याय योजना के तहत् किसानों को आगामी 21 म ई 

       को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए पहली किस्त के रुप में करीब 1700 करोड़ रूपयें की आदान राशी का भुगतान किया जाएगा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों के खातों में यह राशी आँनलाइन माध्यम से जमा कर दियें जायेगें ।

             इस दिन राजधानी रायपुर व सभी जिलों में भव्य कार्यक्रम रखी जाएगी ,प्रदेश के किसानों को उनकी फसल व उपज का उचित मूल्य देने फसल उत्पादकता में वृध्दि फसल विविधीकरण को बढा़वा देने के 

       लिए यह योजना शुरू की ग ई हैं ।यह राशी चार किश्तों में 5703 करोड़ रूपयें की आदान राशी का भुगतान चार किस्त से किसानों को भुगतान किया जायेंगा , दो साल में 12209 करोड़ भुगतान छ.ग.सरकार राजीव गाँधी न्याय योजना के तहत् दो साल में किसानों के खातों में 12 हजार 209 करोड़ 

         रूपयें का भुगतान कर चुकी हैं ,अब इस योजना से धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों को भी जोडा़ गया हैं ।

 💥    भारत न्यूज 15💥