तेल नदी पार गाँव 36 गाँव का सड़क खूब हैं बदहाल ।



 देवभोग - जिला गरियाबंद के ब्लाक देवभोग क्षेत्र में तेल नदी पार 36 गाँव के सड़क इतना जर्जर हैं ,कि सही मायने में यह कहां जायें कि बडी़ ही दुःखद बात यह हैं कि आमने -सामने के नजदीक गाँव आने जाने के लिए किचड़ से लतपथ हो कर गुजरतें हैं ।कुछ गाँव के रास्ता तो इतना खराब हैं ,कि वर्षा के मौसम में गाडी़ पार होना बहुत कठिन होता हैं ,जब किसी आदमी का तब्यत खराब होने 

       से इलाज करने ले जाने के लिए रास्ता खराब के वजह से और भी मरीज का हालत खराब हो जाता हैं , महिलाओं के प्रसव कराने हास्पिटल ले जाने के लियें गाडी़ व्यवस्था की जाती हैं ,तो इसी दल- दल कीचड़ के बजह से 

       कोई भी काम सही समय पर नही हो रही हैं ,सिर्फ मुख्य मार्ग हैं जो कि बहुत लम्बा दुरी से लगा हुआ हैं ,इस रास्ता से हो कर जाने के लिए दुरी अधिक पड़ती हैं ।और समीप पडो़सी राज्य उडि़शा भी नाता रिश्ता लगा हुआ हैं जो कि बंधुत्व घनिष्ठ संबंध बना हुआ हैं ,आने जाने के लियें सड़क को देख सरकार को कही जाती हैं,कि कब तक सड़क बनेगीं ,और जब भी आने जाने में समस्या न हो जल्द से यह रास्ता बन जाना चाहिए ।जहां -जहां हाई स्कूल / हायर सेकण्ड़री स्कूल पढ़ने जाने 

छात्रों को भी और अधिक समस्या होती हैं ।चूँकि बच्चों को प्रतिदिन पढ़ने के लियें स्कूल जाना होता हैं 

            इस लिए तेल नदी पार 36 गाँव को प्रधान मंत्री सड़क व मुख्यमंत्री गौरव पथ से जोड़ कर भारी समस्या हो    रही ,इसे अति शीघ्र पहल करें ।