ठेकेदारों के सुस्त रवैया के चलते नहीं हो रहा सड़क निर्माण परेशान हो रहे आम जनता

 


मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम धुर्वा गुड़ी  से अमलीपदर को जोड़ने वाली मार्ग विगत कई वर्षों से खराब है जिससे हर मौसम में राहीगरो  एवं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गर्मी के दिनों पर फिर चिल्लाती धूप पर धूल उड़ती है एवं जहां तक बरसात के दिनों में गड्ढे गड्ढे पर पानी भर जाती है एवं आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है एवं ऐसे रास्तों पर जहां पर काम नहीं हुआ है वहां पर आए दिनों दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है यह सब कारण ठेकेदारों के सुस्ती रवैया के चलते हो रहा है जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विगत दो से ढाई वर्षो पूर्व यह रोड पास हो चुका था लेकिन बरसात आने को है अभी तक के यह रोड अभी तक बना नहीं है जिसके कारण  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सभी आम जनता आक्रोशित हैं क्योंकि यह अमलीपदर से धुर्वा गुड़ी को जोड़ने वाली मार्ग है और यहां हमेशा वाहनों का आना जाना लगा रहता है और यहां हर जगह गड्ढे बनी हुई है काम के नाम पर ठेकेदार ने केवल खराब किस्म की मुरुम एवं रेत बिछाकर के प्रशासन की आंखों पर धूल झोंकी है जोकी बरसात में पानी पड़ने पर कीचड़ बनेगी एवं आने जाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा आंखें कब खुलेंगे इन सब की और कब होगा ऐसे समस्याओं का निराकरण और प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन कब मिलेगी आम जनता को समस्या से निजात