अलेख दीक्षा बाबा उदय नाथ का राजनीति में क्या होगा उदय

 ब्लाक संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल,,देवभोग ।

 अलेख दीक्षा बाबा उदय नाथ का  राजनीति में क्या होगा उदय ।


           देवभोग - छत्तीसगढ़ की सियासत में क्या इस बार और एक बाबा का राजनीति में प्रवेश होने जा रहे हैं ।बाबा जी विगत चुनाव में राजनीति पार्टीयों के आग्रह के बाद भी मना कर दिए थें ।बाबा अब मन परिवर्तन कर वह राजनीति में ऊतर ने के लिए मंशा जाहिर हैं ।भक्तों के साथ भक्ति रसों में विलिन बाबा उदय नाथ जी जिला गरियाबंद ,विन्द्रानवा गढ़ विधान सभा ,ब्लाक मैनपुर के कांडसर गाँव में बहुत बडा़ एरिया में बाबा जी ने आश्रम बनवायें हैं ,अपने भक्तों के सेवा के लिए हर वक्त लोगों का आना जाना चलती रहती हैं ।बाबा जी ने राजनीति में पहली बार सकरात्मक जबाब दिए हैं बाबा के सुर बदले हुए देख 

          कर सभी भक्तों के चैहरे में खिल सी उठने लगी हैं ,भक्त बाबा के फैसले से काफी खुश हैं ,और बाबा को जीतानें अपने संगठन को मजबूत बना रहें हैं ।और यह दावा कर रहे है कि पूरे तन-मन और धन के साथ सहयोग करने अहम् फैसला लिया जा रहा हैं ।


          बाबाओं और संतो का सियासत चौला पहना कोई नयी बात नही हैं ,छत्तीसगढ़ की सियासत में संत पवन दिवान राजनीति की बहुत लंबे समय तक सेवाभाव निभाए थें ।संत महंत राम सुन्दर जी महाराज काँग्रेस के बडे़ चेहरे पर नजर आयें ,अब यह देखना यह हैं कि बाबा उदय नाथ जी कौन से पार्टी के साथ अपना दामन सामेगें बाकि यह रह गया हैं ।जिनका खुलासा करना थोडी़ वक्त लग सकती हैं ।

    💥    भारत न्यूज 15 💥