मनरेगा में काम कियें मजदूरों के खातें में पैसा जमा नही हुआ हैं ,मजदूर परेशान ।

 ✍️ब्लाक संवाददाता- चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ,गरियाबंद 

        मनरेगा में काम कियें मजदूरों के खातें में पैसा जमा नही हुआ हैं ,मजदूर परेशान ।


      देवभोग - देवभोग क्षेत्र के अधिकांश कुछ ऐसे पंचायत हैं ,जहां मनरेगा के अधिकारी / कर्मचारी के अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही थीं ,उस वक्त पंचायत के सचिव/सरपंच/ मेंट के माध्यम से एक व दो कार्य करवायीं गयीं हैं ,पंचायत से पूरी 

      जानकारी साफ स्पष्ट रूप से मस्टर रोल भर कर जनपद में जमा कर दी गयीं हैं ,लेकिन मजदूरों का भुगतान बहुत देरी होनें का वजह क्या हो सकती हैं।

इधर ग्रामीण गाँव में काम रोजगार नहीं मिलने के बजह से रोजगार परिवार का पालन पोषण के लिए अन्य राज्य की और पलायन की जा रहीं हैं ,गरीब आदमी अपने रोजी -रोटी कपडा़ व अपने लड़की को विवाह शादी कियें गयें खर्च उधार कर्ज चुकाने के लिए परिवार सहित पलायन हो रहें हैं।

          और इधर गाँव में मनरेगा काम बंद कुछ भी ग्रामीण स्तर पर कार्य न मिलना गाँव में गरीब आदमी कर्ज ले कर गाँव में खाली बैठे रहेगा कोई काम नही मिले तो 

कर्ज का बोझ सर पे भारी पड सकती है ,जब मनरेगा व पंचायत में कुछ राहत काम चल रही थीं ,तो कुछ न कुछ मदद मिल रही थी ,जब से मनरेगा काम ठीक से नहीं चल रही हैं तब से गाँव के हर व्यक्ति के चेहरे हताश हुए बैठे हैं ,और बाहार के ठैकादार से सम्पर्क कर कमा खाने निकल पड़ रहें हैं ।दूसरी समस्या ये है कि काम कियें है उसका पैसा अब तक जमा नही हुआ हैं ,इस तरह के समस्या होता रहे तो आम आदमी कैसे जी पाएगा ।

       💥भारत न्यूज 15💥