जन चौपाल में पहुचे अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीणों ने दियें आवेदन ,मांगे व शिकायत पर किया गया निराकर

 


✍️ब्लाक संवाददाता - चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ।

जन चौपाल में पहुचे अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीणों ने दियें आवेदन ,मांगे व शिकायत पर किया गया निराकरण ।

   देवभोग - जिला गरियाबंद के ब्लाक देवभोग में अनुविभागीय अधिकारी टी . आर देवांगन जी सभी गाँव में जन चौपाल लगवा कर ,किसान ,मजदूर ,हर वर्ग के लोगों की समस्या का किया जा 

        रहा हैं निदान गाँव में अधिकतर किसानों का जमीन सीमांकन,नाम त्रुटी सुधार हेतु ,भाई -भाई अलग बटवारा करना ये सबसे अधिक जटील प्रक्रिया हैं ,और ज्यादात्तर किसान तहसील कार्यालय व पटवारी के पास दिन - रात घूमते -फिरते रहते हैं ,सरकार कि यह मन्शा हैं,कि 

गरीब व्यक्ति ,किसान ,मजदूर आम नागरिक को हर योजना का 

   जानकारी नही रहती और वह योजना का लाभ लने से वंचित रह जाते हैं ,इस कारण सरकार ने 

              गाँव -गाँव में जन चौपाल लगा कर सभी का समस्या का पहल किया जा रहा हैं ।आज ग्राम पंचायत डुमरबाहाल में जन समस्या निवारण शिविर लगा कर तीन पंचायतों के ग्रामीणों को बुलायी गयी थी ,अधिक गर्मी के वजह से शिविर में लोगों का एकत्र हो न सके ,अधिक स्थानीय ग्रामीण जनों ने शिविर में उपस्थित हो सकें ,इस शिविर में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुआ ,

ग्रामीणों ने पानी ,बिजली ,सड़क 

    भू-राजस्व विभाग ,आवास ,स्वास्थय विभाग ,शिक्षा विभाग आदि सभी 

        मांगे को अनुविभागीय अधिकारी ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी ,कृषि विकास अधिकारी ,नायब तहसीलदार ,जल संसाधन विभाग अधिकारी ने ग्रामीणों का आवेदन 

का एक -एक करके बडी़ गहन पूर्वक से निराकरण कियें गयें ।

        और भरोसा दिलायें कि सब का मांग व समस्या का हल जरूर की जाऐगी ,आश्वासन अधिकारी ने दियें ,और आवेदन को पंजीयन 

कियें गये ।अब देखना यह है,कि शासन आम नागरिक को कब तक इनकी आवेदन का पुष्टी हो सकेगीं ,आम नागरिक इनकी करती रहेगी इन्तजार ।

 

     " आपका अपना खबर "

   

     💥 भारत न्यूज 15💥