खलिया तालाब गहरीकरण डुमरबाहाल मनरेगा के तहत काम हुयी थी ,मजदूरी राशी जमा नही हुआ हैं ।


संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ।

खलिया तालाब गहरीकरण डुमरबाहाल मनरेगा के तहत काम हुयी थी ,मजदूरी राशी जमा नही हुआ हैं ।

देवभोग - जिला गरियाबंद के विकास खण्ड़ देवभोग से ग्राम पंचायत डुमरबाहाल में मनरेगा काम वर्ष 18 नवम्बर 2021 में खलिया तालाब गहरीकरण पहला मस्टोल में काम किए लग -भग 30-35 मजदूर हैं ,पण्डु राम,राम सिगं ,हीरा लाल,भूवेन्द्र,हलधर,रमेश ,अमरचंद,मीरा बाई ,मकरध्वज ,हेमबंती ,भागीरथी ,गगनेश्वर ,तुलाराम ,सूर्यकांती ,तुलसी राम ,सायबु ,प्रफूलों बाई आदि लोंगो ने काम कियें हैं ,अब तक उनके खाते में पैसा जमा नहीं

जब कि दूसरी सप्ताह में काम कियें मजदूरों के खाते में पैसा जल्दी से जमा हो गया ।ग्राम पंचायत में सरपंच / रोजगार सहायक / मेट ने अपना सभी काम पूरी कर मनरेगा कार्यालय में जमा कर दिए गयें हैं ,लेकिन इतना बिलम क्यों हो रहा हैं ,काम किये सभी ग्रामीण मजदूर के समक्ष से परे हैं ,यदि इस तरह हुआ तो पंचायत स्तर कर्मचारी के

ऊपर ग्रामीण मजदूरों का

समझना जरा अलग हो सकती हैं।यह समस्या जिला पंचायत में या केन्द्रीय फण्ड़ से नही आया हैं ।यह समस्या डुमरबाहाल में पहली बार हैं जो इस तरह का हुआ हैं ,जब भी काम होनें के एक सप्ताह के अंदर में मजदूरों के खाता में पैसा जमा जल्दी हो जाती हैं ।सभी काम कियें हुए मजदूरों ने शासन-प्रशासन से निवेदन कर रहें कि जल्द से जल्द

मजदूरों के खाते में पैसा जमा हो ।

इसी आशा और विश्वास के साथ वह मिडिया ,न्यूज के माध्यम से निवेदन कियें जा रहें हैं ।

आपका अपना खबर

📡 भारत न्यूज 15📡