प्रधानमंत्री आवास के इंतजार में मिट्टी से बना घर पर दिन गुजार रही हैं गरीब महिला ।

 

ब्लाक संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ।

        प्रधानमंत्री आवास के इंतजार में मिट्टी से बना घर पर दिन गुजार रही हैं गरीब महिला ।

         देवभोग - जिला गरियाबंद के ब्लाक देवभोग से ग्राम पंचायत डुमरबाहाल कि श्रीमती -भोजनी बाई पति स्वर्ग श्री -लखन लाल यादव इसकी पति का देहावन्त 20 वर्ष हो चुका हैं ,यह महिला बेसहारा हैं इनकी न लड़का हैं और न ही लड़की सास -ससुर भी नही हैं ,जब से इनके पति गुजर गयें तब से वह बडी़ दुखःद से वह 

             दिन चर्या चल रही हैं ,सरकार 35 किलो चावल,पेंशन 350 प्रतिमाह मिलती हैं ,न इनके पास जमीन जायदाद हैं ,और न ही रहने के लियें अच्छा घर हैं ,वह लकडी़ ,पैरा और मिट्टी से बना झोपडी़ पर वह रहती हैं ।सरकार के द्वारा दि जाती हैं पेंशन व चावल बस ये ही इनकी सम्पती हैं ,यह बेसहारा महिला हैं ,यह इंतजार कर रही हैं,कि कब तक मुझे भी मिलेगी आवास मिलेगीं सुकून ,वर्षा के महिने में ऐसे झोपडी़ के अंदर पानी भर जाता हैं ,सिर छूपाने किसी दूसरे के घर में सोना खाना बनाना पड़ता हैं।

            प्रधानमंत्री आवास के प्रतिक्षा सूचीं मे नाम हैं ,पर कब तक आयेगीं आवास और मिलेगी सुखी ।भोजनी बाई अकेली ही रहती हैं ,और 2 व3 किलो मीटर दूरी किसी सेट साहूकार के घर पर काम कर वह दिन गुजारा किया करती हैं , इस तरह कि जरूरत मंदों को आवास मिलना जरूरी हैं ।कभी भी यह मिट्टी से बनायी हुई झोपडी़ कभी भी टूट सकती हैं ।

        यदि झोपडी़ के अंदर सुयी हुई रहती हैं और झोपडी़ टूट कर गिर जाए तो कुछ न कुछ घटना हो सकती है,दूसरी बात और यह है ,कि अभी वर्षा का मौसम चालू होने वाली हैं ,जो कि जमीन के नीचे सर्प ,बिच्छू जहरीले कीट प्रकोप से बहुत खतरनाक बना हुआ है ।

      💥 भारत न्यूज 15 💥