सौलर पंम्प के पानी टंकी फटने से गाँव वाले हो रहे है पानी के लिए परेशान

 


✍️संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल ,देवभोग ।

सौलर पंम्प के पानी टंकी फटने से  

गाँव वाले हो रहे है पानी के लिए परेशान ।

           देवभोग - देवभोग ब्लाक के ग्राम पंचायत डुमरबाहाल के आदिवासी निवासरत पारा मानकीगुडा़ में सरकार के योजना के तहत् घर - घर नल जल योजना चालू कि गयीं हैं ,इसका लाभ सभी मानकीगुडा़ के लोगों को नही मिल रहीं हैं ।कारण यह हैं,कि कुछ दिन चला और बाद में अपने आप ही टंकी फटने से पानी उपर से गिर कर व्यर्थ बह जा रही हैं ,यह समस्या मानकीगुडा़ के लोंगो के द्वारा लिखित व आफिस में जा कर अधिकारी को दे दिया गया हैं ,फिर भी इनके बारे में कुछ भी पहल नहीं ,आज कल गर्मी का मौसम  हैं ,तालाब कुआं में नहाने ,कपडा़ सफाई करने पानी सुख गया ,पीने के लिए पानी भी दिक्कत हो रही हैं जल्दी से नल का जल स्तर दूर चला जाने से पानी कम निकल रही हैं ,पानी कम संख्या ज्यादा हैं,जल की 

             पूर्ती नही हो पा रही हैं इधर क्रेडा़ विभाग व पीएच ई विभाग खामोश हैं ,जल ही जीवन हैं ,बिना जल के कुछ भी हो पाना असम्भव हैं ,सभी ग्रामीण जनों का कहना यह हैं ,कि जल्द से जल्द इसमें टंकी लगवा कर हो रही परेशान को दूर की जावें ।

     💥  भारत न्यूज 15💥