देवभोग- जिला गरियाबंद के वि ख देवभोग ग्राम पंचायत डूमरबाहाल में नवीन शासकीय हाई स्कूल डूमरबाहाल में पदस्थ मात्र 2 शिक्षक के सहारे पर स्कूल चल रही हैं ,यदि एक शिक्षक बैठक व अन्य कार्य पर चला जाए

 संवाददाता- चरण सिहं छेत्रपाल

ब्लाक- देवभोग ,जि.गरियाबंद।

      देवभोग- जिला गरियाबंद के वि ख देवभोग ग्राम पंचायत डूमरबाहाल में नवीन शासकीय हाई स्कूल डूमरबाहाल में पदस्थ मात्र 2 शिक्षक के सहारे पर स्कूल चल रही हैं ,यदि एक शिक्षक बैठक व अन्य कार्य पर चला जाए 

          तो एक शिक्षक दो कक्षा को कैसे सम्भाल सकेगा।और स्कूल में न ही भृत्य व स्वीपर का नियुक्त हुआ हैं और न ही बाबु का 

व्यवस्था किया हैं ।जब कि शासकीय पूमाशा में भी 2 ही शिक्षक हैं बच्चों का दर्ज संख्या 100 से भी ऊपर हैं शासकीय पूमाशा डूमरबाहाल स्कूल में दो 

         पंचायत के छात्र-छात्राएँ पढ़ने के लिए आते हैं नवागुडा़ ,ऊपरपीटा से बच्चें आते हैं ।स्कूल की साफ सफाई के लिए स्वीपर व भृत्य का होना जरूरी हैं 

शिक्षा की गुणवत्ता व बच्चों का भविष्य शिक्षक ही का निखार लाने का उनके ऊपर रहता हैं ।

       दोनों स्कूल में और एक -एक शिक्षक की जरूरत हैं ,यह मांग शिक्षा समिति व समस्त ग्रामीण जनों का हैं ।स्कूल में पढ़ने वाले छात्र -छात्रों का भी यह मांग है,कि स्कूल में शिक्षक ,भृत्य व स्वीपर की व्यवस्था जल्द की जावें यह शासन -प्रशासन से मांग सामूहिक रूप से रखी जा रही हैं ।

      📡भारत न्यूज 15📡