ग्राम दहिदा मे हरेली त्योहार पर गेड़ी दौड़, नारियल फेक,और क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन!*


*राजीव गांधी युवा मितान कल्ब दहिदा द्वारा विजेता टिम को दिया गया नगद पुरस्कार!*


*कोसीर--दहिदा--छत्‍तीसगढ़ मे मनाये जाने वाली छत्‍तीसगढ़ की पहली त्यौहार हरेली को इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रायगढ़ जिले के काई गांव मे 27 जुलाई को ही मनाया गया ग्रामीण अंचलो मे तथा स्कूलों में 27 जुलाई को छत्‍तीसगढ़ की पहली त्यौहार को धूम धाम से मनाया गया हरेली-तिहार के अवसर पर इस वर्ष स्कूलों में एवं गांव के चौक चौराहा मे गेड़ी दौड़,नारियल फेक, क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था सारंगढ़ विकास खंण्ड के ग्राम पंचायत दहिदा मे राजीव गांधी युवा मितान कल्ब दहिदा द्वारा छत्तीसगढ़ी की परम्परिक खेल प्रतियोगीता का हरेली तिहार पर 27 जुलाई के दिन बुधवार के साम को गेड़ी दौड़,नारियल फेक और क्रिकेट मैच का हरेली त्यौहार पर विशेष आयोजन किया गया था!

*नारियल फेक का आयोजन*

नारियल फेक मे प्रथम पुरस्कार 1500 रूपय यशवंत भारती,द्वितीय पुरस्कार विकाश भारती 750 रूपय और तृतीय पुरस्कार दियाल खुंटे 350 रूपय सभी विजेता को नगद पुरस्कार दिया गया! 

*गेड़ी दौड़ का आयोजन*

गेड़ी दौड़ मे प्रथम पुरस्कार निकी टंणन 1500रूपए ,द्वितीय पुरस्कार प्रितम साहू,750 रूपय ,और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिवांशु 350 रूपय नगद पुरस्कार दिया गया! 

*क्रिकेट मैच का आयोजन*

क्रिकेट प्रतियोगिता मे दो मुहल्ला के खिलाड़ियों के बिच खेलाया गया विजेता टिम अरून यादव कपतान प्रथम पुरस्कार 1500 रूपए ,द्वितीय पुरस्कार शेखर खुंटे कपतान 750 रूपय नगद पुरस्कार दिया गया! प्रतिभागियों को विशेष तौर पर राजीव गांधी युवा मितान कल्ब दहिदा द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया गया! मुख्य अतिथि मुकेश भारद्वाज, कला बंजारे,राजीव युवा मितान कल्ब के सदस्य उत्तरा साहू,गुलशन भारती, लिकेश खुंटे,धनुज जांगडे़, कृष्णा भारद्वाज, मनोज भारती, दर्शकगड़ अश्वन भारती, राहुल खुंटे, व्रिजमोहन,करन, नितीश,सागर,गांव के युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या दर्शक उपस्थिति रहे!