बारिश के साथ ही जंगल में फुटू की भरमार, पहुंचने लगा बाजार



 मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र अपने विशिष्ट खाद्य पदार्थों के चलते विख्यात है। बारिश के दिनों में मशरूम जंगली फुट का बाहर छाया हुआ है। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह से जंगल में फुटू (मशरूम) खोजने के लिए निकल पड़ते हैं। इसके साथ ही मैनपुर बाजार में भी बेचा जाता है। यह सब्जी सिर्फ बारिश के दिनो में महज एक माह ही लोगों को खाने के लिए मिलती है।


जिसकी शरीर को बहत आवश्यकता है। मशरूम प्रोटीन सहित विटामिन डी से भरपूर होता है। उन्होने बताया कि फुटू मशरूम कई प्रकार का होता है, जिसकी पहचान होना जरूरी है। कुछ जंगली मशरूम जहरीले भी होते है, जिसके सेवन से शरीर में परेशानिया आ सकती है। जानकार लोगों के द्वारा ही फुटू को निकालकर या खरीदकर सेवन करना चाहिए। जिले में अलग- अलग जगहों पर इसके दाम भी कम ज्यादा है। 100 रुपए से लेकर 400 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है, जो इसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है।