थाना छुरा पुलिस की बड़ी सफलता महिला समूहों से ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

 


सरगम सहेली संस्था में कार्य करने का झांसा देकर की लाखो की ठगी * मामले में संलिप्त महिला आरोपी की तलाश जारी


जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान द्वारा हाल ही में सभी थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग आयोजित कर थानों में लंबित मर्ग, अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना छुरा द्वारा क्षेत्र की महिला समुहों को सरगम सहेली संस्था में कार्य करने के नाम पर 18,89,500 रूपये लेकर धोखाधडी कर फरार आरोपियों के मामले में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां वर्ष 2021 में थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम मडेली, कनेसर, केहीआमा हीरावतर पण्डरीपानीडीह, पेण्ड्रा के विभिन्न महिला समुहों के द्वारा थाना छुरा में सरगम सहेली संस्था में कार्य करने का झांसा देकर प्रत्येक महिला सदस्य से सदस्यता शुल्क राशि 500-500 रूपये एवं बीमा शुल्क राशि 250-250 रूपये के हिसाब से महिला समितियों से कुल 18,89,500 रूपये लेकर महिला समितियों को किसी प्रकार का कार्य न देकर रूपये लेकर धोखाधड़ी कर फरार रायपुर निवासी आशुतोष श्रीवास्तव एवं महासमुंद निवासी गायत्री साहू के विरुद्ध शिकायत थाना छुरा में किया गया था। शिकायत की जांच पर आरोपियों द्वारा धोखाधडी का अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने से धारा 420, 34 भादवि० का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।


मामले की गंभीरता के अनुरूप जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्री जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के विधानसभा रोड रायपुर स्थित निवास पर तड़के दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना छुरा लाया गया जहां पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा महिला समुहों से रूपये लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया जिससे आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि० नीलूराम दीवान, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, मिथलेस मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।


आशुतोष


- गिरफ्तार आरोपियान :



श्रीवास्तव पिता सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष साकिन सी / 205, गेलेक्सी आईलेण्ड, ए.जी. ऑफिस के पीछे विधानसभा रोड रायपुर जिला रायपुर (छ०ग०)