प्रभारी मंत्री श्री भगत ने ली विभागीय समीक्षा बैठक


 स्कूल, छात्रावासों में बच्चांे के बैठने की समुचित व्यवस्था हो

स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त बेड और दवाइ  की उपलब्धता रहे

लघु वनोपज खरीदी और तेंदूपत्ता बोनस वितरण में जिले की सराहना


गरियाबंद 19 जुलाई 2022/ प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी व संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज विभागीय समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यो की व्यापक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि स्कूल, आश्रम, छात्रावास में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, यदि कहीं छत, खिड़की की मरम्मत की आवश्यकता हो तो तत्काल उसे पूर्ण करें। यहां पेयजल, शौचालय और स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाये। इसके पूर्व उन्होंने भगवान भूतेश्वरनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। बैठक में राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर ठाकुर, जनप्रतिनिधि और जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि राशन वितरण संबंधी कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करें। गरीबों के हक का राशन उन्हें सही मात्रा और उचित कीमत पर मिलना सुनिश्चित हो। खाद्य अधिकारी ने विभिन्न शिकायतों पर की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू के सुझाव पर ग्राम बिरोडार में राशन दुकान खोलने की सहमति दी गई। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल छात्रावास में विद्यार्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, जहां मरम्मत की आवश्यकता हो वहां मरम्मत कराया जाये। धुरूवागुड़ी हायर सेकेण्डरी स्कूल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है जिसे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए। मरम्मत कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए। आश्रम छात्रावास में अन्य स्कूल से अधीक्षक के रूप में संलग्न शिक्षकों को तत्काल मूल शाला अथवा एकल शिक्षिकीय शाला में पदस्थ करने तथा आश्रम छात्रावास के बच्चे जिसे स्कूल में पढ़ते हो वहां के वरिष्ठतम शिक्षकों को प्रभार देने के निर्देश दिये गए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त को स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्हांेने स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पर्याप्त बेड की व्यवस्था, लाईट, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत की आपूर्ति नहीं है वहां सोलर लाईट से विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। नदी किनारे खेतो में भी विद्युत पंप, सोलर पंप स्वीकृत करने के निर्देश दिये गए ताकि दो फसल लिया जा सके। मंत्री श्री भगत ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिये है। साथ प्रभावित क्षेत्रों में गोताखोर और ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा नल कनेक्शन की पूर्णता और घर तक पानी की सुविधा पहुंचने के भौतिक सत्यापन करने पश्चात ही एजेंसी को राशि भुगतान करने के निर्देश दिये है। मनरेगा के समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि नरवा कार्यक्रम अंतर्गत 1006 कार्य पूर्ण हो चुके है। जिले में 327 गौठान स्वीकृत किये है जिसमें 236 गौठान पूर्ण हो गया है जिसमें से 173 सक्रिय गौठान है। प्रभारी मंत्री ने इन गौठान में मल्टी एक्टीविटी सेन्टर विकसित करने के निर्देश दिये है। वन विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने लघु वनोपज खरीद और तंेदूपत्ता संग्रहण की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की है। वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि जिले में 65 लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। 5 करोड़ रूपये का लघु वनोपज खरीदी की गई तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को 33 करोड़ रूपये बोनस वितरित किये गये है। उन्हांेने कहा कि यह राशि वनांचल में रहने वाले लोगों की आजीविका को सीधा प्रभावित करेगा। उन्होंने वन अधिकार पत्रों की समीक्षा भी नियमित करने के निर्देश दिये। यदि गलत व्यक्ति के नाम से वन अधिकार जारी हुआ हो, तो उसे तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये है। मंत्री श्री भगत ने सुपेबेड़ा में तेल नदी से पानी सप्लाई के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए पाईप लाइन बिछाने और अतिशीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा की बैठक में की जानी चाहिए। उन्होंने ग्राम कोपरा के पास नेशनल हाईवे में पानी जमाव की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में राजीव मितान क्लब एवं गौठान समिति के गठन की अनुशंसा की गई। इस अवसर पर राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि अधिकारी फील्ड में आकस्मिक जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं शिकायत हो तो उसका समाधान त्वरित करें एवं उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियांे को अवगत करायें। बैठक में जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, श्री भावसिंग साहू, श्री जनक ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया, एस.डी.एम श्री विश्वदीप सहित जिला अधिकारी मौजूद थे