देवभोग हाई स्कूल में जन समस्या निवारण में पहुँचे कलेक्टर प्रभात मलिक

 देवभोग हाई स्कूल में जन समस्या निवारण में पहुँचे कलेक्टर प्रभात मलिक ।

              देवभोग - जिला गरियाबंद के ब्लाक देवभोग में आज देवभोग हाई स्कूल परिसर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था ।जिसमें नदी पार के ग्रामीण जन ही इस शिविर में उपस्थित रहें ,लेकिन नदी ,नाला गाँव पार 36 गाँव बेलाट नाला में अधिक पानी बहने व हल्का वर्षा गिरते रहने के कारण सभी ग्रामीण जन शिविर में नही पहुँच सके ।इस शिविर में उपस्थित ग्रामीणों का आवेदन लिखने समस्या न हो इस वजह से जनपद पंचायत के कर्मचारी को डयूटी लगवायी गयी थी। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हो कर अपने -अपने संबंधित मांग पत्र व शिकायत पत्र का रजिस्टर में पंजीयन किये गयें।शिविर में गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर,जिला पंचायत सीईओ

         रोक्तिमा यादव ,जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती - स्मृति नीरज ठाकुर ,उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम ,विन्द्रानवा गढ़ क्षेत्र विधायक श्री -डमरूधर पुजारी जी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें ।

           इस बीच कलेक्टर साहाब जी श्री प्रभात मलिक जी का आगमन हो कर सभी शिविर में उपस्थित आम जनों ,जन प्रतिनियों से मिल कर जन चौपाल में आवेदन का एक - एक कर वह पहल किया गया ।इस शिविर में कुल 623आवेदन दियें हैं ,जिसमे से 31 आवेदन पत्र शिकायत संबंध हैं,और 592 आवेदन माँग के लिए प्रस्तुत की ग़ई हैं ।नदी- नाला में पानी अधिक बहने के बजह से नदी पार 36 गाँव के किसान व आम नागरिक इस जन समस्या शिविर में नही पहुँच सके ,इस कारण एक बार नदी पार गाँव में पुनः शिविर लगाने के लिये जन प्रतिनिधी व उपस्थित किसानों ने कलेक्टर जी से मांग रखी हैं ।

       📡भारत न्यूज 15📡