देवभोग - जिला गरियाबंद के विख देवभोग के ग्राम पंचायत झाखरपारा आश्रित गाँव केन्दूवन का रहने वाली चिन्तामणी /बंईदराम ग्राम निवास केन्दूवन

संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल

ब्लाक -देवभोग 

          देवभोग - जिला गरियाबंद के विख देवभोग के ग्राम पंचायत झाखरपारा आश्रित गाँव केन्दूवन का रहने वाली चिन्तामणी /बंईदराम ग्राम निवास केन्दूवन 

चिन्तामणी एक बेसहारा लड़की हैं इनके माँ -बाप बच्चपन में गुजर गयें ।इसे देख- रेख करने वाला कोई नही जमीन भी नही के बराबर हैं ,एक भाई हैं ,लेकिन वह बहन को ध्यान नही दिया जाता ।

         चिन्तामणी कुछ वर्ष पहले विकलांग का प्रमाण पत्र भी मिल चुका था ,पर नवनीकरण पर ध्यान देने के लिए कोई सहारा ,नही बन सका आज वह पूरी तरह से विकंलाग के श्रेणी में आती हैं इसे अपने भाई से राशन कार्ड़ से अलग कर पुनः नया गुलाबी राशन कार्ड़ व विकलांग पेंशन मिलना अतिआवश्यक हैं ।

         चिन्तामणी बिन माँ-बाप के दुःखद जीवन जी रही हैं ऐसे बेसहारा लड़की को शासन की और सहारा योजना से जोड़ कर लाभ दिए जाना बेहत्तर होगी ।जीए गी तो कैसे अपने भाई के साथ बडी़ समस्या से जीवन गुजार रही हैं ।इस लिये चिनतामणी यादव शासन-प्रशासन से यह मांग कर रही हैं की जल्द से पेंशन व अलग से राशन कार्ड़ प्रदाय की जावें।

    📡भारत न्यूज १५📡