नल-जल योजना से पेयजल असुविधा ग्रामीण जन ना खुशः मन हताश ।


 संवाददाता -चरण सिहं छेत्रपाल

ब्लाक - देवभोग ,जि.गरियाबंद

       नल-जल योजना से पेयजल असुविधा ग्रामीण जन ना खुशः मन हताश ।

           देवभोग - गरियाबंद जिला के अतिंम सीमा देवभोग ब्लाक के पंचायत डुमरबाहाल में नल-जल जीवन योजना कार्य पूर्ण तो हो चुकी हैं ,और घर-घर नल कनेक्शन भी फहुँचायी गयीं हैं ,लेकिन विधुत की समस्या वोल्डेज कम होने के बजह से पानी सप्लाई नही हो पा रही हैं ।

       जिसे देख खर सभी ग्रामीणों 

ने एक दूसरे से चर्चा कर इस तरह के कमजोरी काम से नाखुश हैं ,सबके मन में एक विचार रखी जा रही हैं ,कि छ.ग. के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल के पास इसकी लिखित रूप से सामुहिक तौर पर आवेदन देने का मन में ठानी जा रही हैं ।गाँव के बडे़ -बडे़ 

मुखिया व महिला अधिकतर इन पर असंतुष्ट हैं बार-बार इसके बारे में गाँव वालों ने ठेकेदार व मुंशी को जल्द पेय जल नल चालू कीयें जाने को कहें ,गयें काम धीमी व एक समान एक माह में लगवाया जाना और अभी नल कनेक्शन डुमरबाहाल मंदिरपारा से बाहालपारा पाँच -छः घर को क्नेकशन नही जोडा़ गया हैं ।उस पारा में यदि नल कनेक्शन नही दी जाती हैं ,तो सौलर लाईट नल पम्प कनेक्शन का सुविधा की जावें ।और पेयजल पूर्ति जल्द हो ,यही सभी ग्रामीण जनों का माँग हैं ,यह बन कर तीन -चार माह होने को जा रही हैं ,लेकिन अब तक एक भी बूँद पानी सही तरह से नही मिली हैं ।गाँव में सरकार का हर योजना का लाभ आम आदमी को सही समय पर न मिल सके तो कब तक और ग्रामीण जनों को इंतजार करना पडे़गा ।

      📡भारत न्यूज १५📡