*केंद्र के समान मंहगाई भत्ता और सातवें वेतन में गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक मैनपुर की बैठक संपन्न हुई*

 





उक्त बैठक में विकासखंड मैनपुर के विभिन्न विभागों से आए हुए कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रतिनिधि पदाधिकारी के साथ गरियाबंद जिला संयोजक श्री प्रदीप वर्मा जी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कलम बंद काम बंद कर विकासखंड मैनपुर के हजारों कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर देयतिथी से 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतन में गृह भाड़ा भत्ता हेतु हड़ताल के लिए रूपरेखा बनाई गई |फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक श्री मुकेश कुमार साहू ने कहा कि हम समस्त कर्मचारी केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन में गृह भाड़ा भत्ता के लिए लगातार राज्य सरकार को विभिन्न आदोंलनो एवं माध्यमों से मंहगाई भत्ता केन्द्र के समान करने आवेदन निवेदन करते आ रहे हैं ।लेकिन राज्य सरकार की हठधर्मिता उदासीन रवैया के कारण आंदोलन की राह पर अग्रसर हैं ।विश्वव्यापी कोरोनावायरस संक्रमण काल में हमारे स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग ,राजस्व विभाग ,शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों  के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना शासन की योजनाओं को धरातल पर लाकर जन सेवा में लगे थे ।जिसके लिए शासन ने हमें कोरोनायोद्धा कह कर सम्मानित भी किया ,लेकिन आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इन्हीं कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता जैसे अपनी जायज मांगों के लिए सरकार के समक्ष बार-बार गुहार लगानी पड़ी है ।इस दौरान शासन की कई बार बैठक भी हुई , जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तो दूर उल्टे नेताओं-जनप्रतिनिधियों ने अपने -अपने हितलाभ के लिए अपने भारी वेतनभत्ते बड़ा लिये और छत्तीसगढ़ के लाखों अधिकारी कर्मचारी टकटकी लगाए इस विश्वास पर देख रहे थे की भूपेश है तो भरोसा है ,लेकिन यह बातें सिर्फ जुमला ही सिद्ध हो रही है ।छत्तीसगढ़ के लाखों अधिकारी कर्मचारी दुखी - अपमानित और क्रोधित होकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन के तीसरे चरण में 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक 5 दिवसीय आंदोलन हेतु बाध्य हैं। " हमारी मांगे पूरी करो हर जोर जुल्म की टक्कर में , संघर्ष हमारा नारा है " जैसे नारू से अपनी आवाज को बुलंद करते हुए प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारी सत्याग्रह आंदोलन की आग में कूद पड़े हैं। उक्त आंदोलन का प्रथम चार दिवस ब्लॉक स्तरीय- तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन हड़ताल के लिए रहेगा तथा अंतिम दिवस 29 जुलाई को जिला स्तर पर महारैली का आयोजन कर शासन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे ।

आंदोलन को सफल बनाने व ब्लॉक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में फेडरेशन के जिला महामंत्री श्री बसंत मिश्रा जी , श्री लखन लाल साहू जिला लिपिक संघ ,श्री दिनेश शांडिल्य ,श्री गोविंद पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक मैनपुर , श्री गुलशन यदु अध्यक्ष पटवारी संघ ब्लाक मैनपुर ,टांकेश्वर देवांगन अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ ब्लॉक मैनपुर , भिंगेश्वर प्रसाद साहू स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ मैनपुर ,लिपिक संघ से रविराजभर , रजनीश रामटेके ,राहुल साहू , लखेश्वर काशी ,सुंदरलाल कश्यप , जय चंद्राकर ,कांतिलाल साहू ' पेशवर यादव ,टीकम पटेल ' पारेश्वर पटेल ,सोनजीत यादव ,शेख इमामुद्दीन ,विनय देवांगन ,मुकेश ठाकुर ,नियाजी पटेल , भोमराज देवांगन, पूरन सोनवानी ,किशनलाल दीवान , शिवशंकर पटेल दिव्यस्वरूप यदु , पारेश्वर नागेश , कलीराम आदि उपस्थित थे