DAp खाद् छत्तीसगढ़ में बंद ,उडिशा में बिक रही हें 1850रू में ।



 संवाददाता - चरण सिहं छेत्रपाल

ब्लाक- देवभोग गरियाबंद।

  DAp खाद् छत्तीसगढ़ में बंद ,उडिशा में बिक रही हें 1850रू में ।

            देवभोग- जिला गरियाबंद के किसान आँचलिक ग्रामीण क्षेत्र देव भूमि देवभोग केअन्नदाता किसान ने डीएपी खाद नही मिल सकी हैं आधा किसानों को डीएपी खाद के इंतजार में अब तक बियासी ,रोपाई बचा हुआ हैं।

          किसान मजबूर हो कर पडो़सी राज्य उडि़शा के दुकान से 1850 रू में खरीद कर ला रहे हैं यह डीएपी खाद छत्तीसगढ़ में तेरह सौ व चौदह सौ रूपयें में प्राथमिक सहकारी समिती साखा में उपलब्ध करायी जा रही हैं ,जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से कुछ कारण वश यह डीएपी खाद नही पहुँच सक रही हैं ,विभाग से जानकारी लेने पर विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी ने यह कही जा रही है ,कि यूरिया और सुपर फाँस्फेट पावडर ,पोटाश को मिला कर खेत में किसान डाल कर अच्छी उपजाऊ पैदावार कर सकता हैं ,साथ में गोबर से बना खाद का खेत में प्रयोग की जाए ताकि उपजाऊ भूमि बंजर न बन जाए ।छत्तीसगढ़ की सरकार ने गोबर का खाद् अधिक मात्रा में प्रयोग कि जाए इस लिए गौ गोठान का निर्माण कर गौबर खरीद कर देशी खाद बना कर किसानों के दि जा रही हैं ।लेकिन किसान न समझ कर खेती को नुकसान करने वाली खाद का उपयोग किया जा रहा हैं।और इधर -उधर से पता कर वह उच्ची दाम पर भी पैसा दे डीएपी खाद खरीद रहा हैं ,यदि एक- दो सप्ताह में डीएपी नही मिलती हैं ,तो बिन्दास दलाल व उडिशा में 2000 रू बेचने का मौका मिल सकती हैं ।दलालों व दुकान वालो का पैसा बहुत कमा सकते हैं ।इन पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक हैं । अधिक दाम पर छोटा किसान कैसे खाद खरीद कर धान फसल कर सकेगा 

         📡   भारत न्यूज 15💥