शराब बंदी न कर कॉंग्रेस की सरकार युवा पीढ़ी को नशे में और आपराधिक घटनाओं में धकेल रही। बिलासपुर में अगर आपराधिक घटनाओं में अंकुश नही लगी तो तो अजित जोगी युवा मोर्चा द्वारा जिला प्रशासन का घेराव करेगा---करण मधुकर अजित जोगी युवा मोर्चा लोकसभा प्रभारी बिलासपुर

 शराब बंदी न कर कॉंग्रेस की सरकार  युवा पीढ़ी को नशे में और आपराधिक घटनाओं में धकेल रही।

बिलासपुर में  अगर आपराधिक घटनाओं  में अंकुश नही लगी तो  तो अजित जोगी युवा मोर्चा द्वारा जिला प्रशासन  का घेराव करेगा---करण मधुकर अजित जोगी युवा मोर्चा लोकसभा प्रभारी बिलासपुर


छत्तीसगढ़/बिलासपुर-- शराबबंदी  एवं बिलासपुर में हो रही आपराधिक घटनाओ को लेकर अजित जोगी युवा मोर्चा के बिलासपुर लोकसभा प्रभारी करण  ने छत्तीसगढ़ के कॉंग्रेस की भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला मधुकर ने कहा कि  जिस तरह से सत्ता ने आने से पहले घोषणा पत्र में कॉंग्रेस की सरकार ने घोषणा किये थे। और सत्ता में आने के बाद अपने घोषणा पत्र में किये वादों को भूल गए। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ में देखा जाए तो अधिकाश घटनाये नशे के कारण हो रहे है। जिसको कॉंग्रेस सरकार ने  अपने पहला वादा छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी था। जो कि पूरी तरह फ़ेल है। जिसके चलते पढ़े लिखे युवा पीढ़ी नशे के गिरप्त मे है। नशे में लिप्त प्रदेश व शहर के युवायें जो कभी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनने की बात करते थे।

आज वे हाथों में चाकू लिए विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहें है।



वही बिलासपुर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने में जिला प्रशासन पूरी तरह फेल है। अगर जिला प्रशासन लगाम नही लगा पाए तो अजित जोगी युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।