भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के चलते बिरीघाट पदस्थ सचिव तुकाराम नायक हुए निलंबित

 


भ्रष्टाचार एवं लापरवाही करना  पड़ गया महंगा 



मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिरीघाट पंचायत में शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे टीम एवं विभागीय कार्यों में हुए कार्यों का निरीक्षण कर पंचायत बिरीघाट में हुए विभागीय कार्यों में भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितता संबंधी तथ्यों की जांच भौतिक सत्यापन के उपरांत बिरीघाट में पदस्थ तुकाराम नायक सचिव को अन्य दस्तावेज प्रमाणित कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया था जिसको सात दिवस के उपरांत भी सचिव तुकाराम नायक द्वारा सत्यापन हेतु कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो कि उनके प्रति दायित्वों के प्रति उनके स्वेच्छाचारीता हट धर्मिता एवं उच्च कार्यालय के आदेशों की निर्देशों के प्रति उदासीनता का प्रतीक है एवं उच्च कार्यालय के आदेशों का पालन नहीं किया जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत गरियाबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा बिरि घाट में पदस्थ सचिव (कुही मालअतिरिक्त प्रभार) तुकाराम नायक को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा के नियम१९९९ मे निहित प्रावधानों के तहत निलंबित का आदेश जिला पंचायत गरियाबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किया गया जिसमें निलंबन अवधि में उनका पंचायत जनपद मैनपुर रहेगा ।