केन्दूवन से सुपेबेडा़ ( धान खरीदी मण्डी़) कच्ची सड़क मुख्य मंत्री/ प्रधान मंत्री सड़क निर्माण की मांग।

 संवाददाता -चरण सिहं क्षेत्रपाल

     ब्लाक - देवभोग 

केन्दूवन से सुपेबेडा़ ( धान खरीदी मण्डी़) कच्ची सड़क मुख्य मंत्री/ प्रधान मंत्री सड़क निर्माण की मांग।


         देवभोग:- गरियाबंद जिला के ब्लाक देवभोग से एक मुख्य मांग वाले ग्राम पंचायत है ,केन्दूवन ,डूमरबाहाल ,झिरीपानी के किसानों ने यह मांग कर रहे हैं,कि यह कच्ची मिट्टी सड़क से पार कर मण्डी़ को जाना पड़ता हैं।कभी -कभी ऐसे मुशीबत में पड जाता हैं ,कि धान भरी गाडी़ चक्का फस जाती हैं ।कुछ किसानों ने इस कच्ची सड़क में खडे़ हो कर अपना समस्या बतायें 

   और यह मार्ग सुपेबेडा़ ,निष्ठीगुडा़ ,सेन्दमुडा़ जाने के लिए छोटी मार्ग व कम समय पर पहुँचा जा सकता हैं।

गाँव वालो का कहना ,कि जब मण्डी़ धान खरीदी चालू हो जाने पर गाँव के अन्दर से भारी वाहन को गुजरते वक्त अचानक कोई 

          आदमी ,व बच्चें गुजर रहे हैं तो गाडी़ भीड़ -भाड़ से कही टक्करा न जायें ,इस लियें यदि केन्दूवन प्रधान मंत्री सड़क से सीधे सुपेबेडा़ प्रधान मंत्री सड़क से जोड़ने के लियें आज तीनों गाँव के किसानों ने सरकार -शासन से निवेदन कर रही हैं कि प्रधान मंत्री सड़क व मुख्य मंत्री गौरव पथ बनाई जाने के लिए झीरीपानी के किसानों ने गुहार लगा रही हैं ।

  झाखरपारा युवा मोर्चा मण्ड़ल अध्यक्ष श्री पेकू राम नायक जी का कहना यह ,कि बिल्कुल तीनों गाँव के लिए धान मण्डी़ पहुँचाने में बहुत समस्या होती हैं ,और झाखरपारा में हायर सेकण्ड़री स्कूल हैं ,जो कि समीप गाँव के बच्चें पढ़ने इस सड़क से गुजरना पड़ता हैं । दल -दल कीचड़ सड़क के बजह से भारी वाहन का आवागमन होना मुश्किल पड़ता हैं ,यदि यह सड़क पक्की बन जायें तो मंडी में धान आने -जाने के लियें एक सुविधा मार्ग बन सकती हैं ।आषाढ़ माह में कीचड़ के बजह से अधिक लम्बी दूरी का तय खोकसरा से घुम कर आना पड़ता हैं ।इस कारण आज कुछ किसान भाईयों ने सड़क पर खडे़ हो कर न्यूज ,अखबार के माध्यम से सरकार व शासन से मुख्य मांग 

किया जा रहा हैं ।

       💥  भारत न्यूज 15💥

विज्ञापन एवं समाचार के लिए

सम्पर्क नं. 6268189433