*इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदागांव के बच्चों के साथ में विश्व हाथी दिवस का कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया*

 


*वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री चंद्रबली ध्रुव जी  तथा शाला परिवार इंदागांव समस्त शिक्षक एवम् स.प.अ. श्री हेमसिंह ठाकुर ,   सभी परिसर  रक्षी, कविद्र कुमार मिश्रा,ऋषि कुमार ध्रुव, भूपेंद्र भेंड़िया, बीरेंद्र कुमार ध्रुव, और कार्यालीन स्टाफ श्री हेमंत ठाकुर , मंगलराम वड्डे , हीरा लाल भूआर्य गिरिराज राजपूत सुरक्षा श्रमिक रोहित राजपूत, प्रेमपाड़े और   परिसर रक्षी वीरेंद्र कुमार ध्रुव, लोखुलाल बस्तियां, दिनांक 12/09/2022 को इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदागांव के बच्चों के साथ में विश्व हाथी दिवस का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर व शिक्षौपदेश तहत् अपने देश,अपनी राज्य, व हमारे आस पास की जंगल,वनस्पति और जीव जंतुओं से संबधित बातों पर संदेश दिया गया साथ ही बच्चो में कार्यक्रम के प्रति उत्साहित देखने को मिला तथा बच्चों व शिक्षक गण भी इस जनजागरूकता अभियान में समलित हुवे तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो को पर्यावरण, जंगल, और जंगल में रहने वाली जीवजंतु  पेड़ पौधे को बचाने व उसे कैसे संरक्षित रखे उससे संबंधित संदेश कार्यक्रम के मध्यम से दिया गया साथ ही बच्चों के बीच छोटी छोटी प्रतियोगिता जैसे पेंटिंग, निबंध,  प्रतियोगिता के पश्चात बच्चों को पुरुस्कार भी दिया गया*