घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने श्यामनगर में व्यापारी संघ,ग्राम विकास समिति और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

 घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने श्यामनगर में व्यापारी संघ,ग्राम विकास समिति और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक


       राजिम :- देश की स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने ग्राम पंचायत श्यामनगर में ग्राम विकास समिति,व्यापारी संघ,जरई श्यामसुंदर समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रत्येक घरों में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने का निर्णय लिया। इस कार्य के लिए ग्राम विकास समिति,व्यापारी संघ तथा जरई श्यामसुंदर समिति की ओर से तिरंगा झंडा एवं डंडा व्यवस्था किया जाएगा जिसका स्टॉल जरई श्यामसुंदर समिति परिसर में होगा। इसके पूर्व 11 अगस्त को सभी ग्रामवासियों व्यापारी संघ के सदस्यों,मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,स्कूली बच्चों द्वारा शाम चार बजे रघुपति राघव राजाराम के भजन के साथ जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। विदित हो कि ग्राम पंचायत श्यामनगर अपने नवाचारी क्रियाकलापों के लिए जाना जाता है, 26 जनवरी 2018 से लगातार ग्रामवासियों द्वारा 20 लाउडस्पीकर के माध्यम से सुबह राष्ट्रगान किया जाता है जिससे आमजनों में देशभक्ति की भावना का संचार हो। इसके अतिरिक्त गांव में समर्पण ग्रुप के माध्यम से पथ वृक्षारोपण,शासकीय स्कूल,तालाब किनारे व मुक्तिधाम में फलदार, छायादार,सजावटी तथा औषधि पौधों का वृक्षारोपण किया गया है जो अब वृक्ष बन चुके हैं। गांव के लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय,पानी टँकी,स्कूल में शौचालय, सांस्कृतिक मंच व तालाब सौंदर्यीकरण जैसे 33 लाख रुपए के कार्य जनसहयोग से किए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने तिरंगा फहराने के समय तिरंगे के सम्मान का ध्यान रखने की बात कहते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि तिरंगे पर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए,किसी भी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा या बराबर नहीं फहराया जाना चाहिए,कटा फटा हुआ या गंदा तिरंगा कभी न फहराएं और अगर फहराने के बाद भी यह फट जाए तो इसे उतार लेना चाहिए,तिरंगे को हमेशा पूरे आदर और जोश के साथ फहराया जाता है इसके अलावा इस तिरंगा को कभी जमीन पर टच नहीं कराना चाहिए। व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि घर-घर तिरंगा अभियान लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने और देशभक्ति का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। पूर्व उपसरपंच प्रकाशचंद साहू ने सभी लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के इस हीरक जयंती को अविस्मरणीय बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह हम सबका एक सौभाग्य है कि हमें आजादी के हीरक जयंती पर अमृत महोत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है इसमें सभी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझकर इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराकर एक अच्छा संदेश इस गांव से दें। इस दौरान जरई श्यामसुंदर समिति के अध्यक्ष सखाराम साहू,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्यामू राम निषाद,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,ग्रामीण साहू समाज सचिव प्रमोद साहू,गौठान समिति अध्यक्ष रिखी साहू,व्यापारी संघ सचिव कोमल साहू, ग्रामीण साहू,हरीश साहू,कीर्तन साहू,अपूर्व साहू,प्रीतम साहू,तरुण साहू,लेखराम वर्मा,पुनारद साहू,राकेश साहू,धरमवीर साहू,भुनेश्वर निषाद,सौरभ निर्मलकर,अनिल साहू,मिलु साहू,संजू साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।