अ जा की 16%आरक्षण नही देने से अक्रोशित भीम आर्मी छग ने आरक्षित 10 विधानसभा में जाकर CM विधायको का किया पुतला दहन

रायपुर--अ जा को 16 प्रतिशत आरक्षण नही देने से अक्रोशित भीम आर्मी अध्यक्ष के नेतृत्व में 10 आरक्षित विधायको का पुतला दहन  भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 10 S.C.आरक्षित सीट से चुने गए नेताओं का दसों विधानसभाओं में आक्रोशित पुतला दहन किया गया दरअसल मामला छत्तीसगढ़ राज्य में आरक्षण के बंटवारे को लेकर है जहां सरकार अनुसूचित जनजाति के लिए 32% अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27% तथा E.W.S. को 4% आरक्षण
 दिया लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग को उनके जनसंख्या के अनुपात 16% के जगह मात्र 13% आरक्षण दिया गया जिसे 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा में पारित कर दिया गया जिस बात से पूरे छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के दिलो-दिमाग में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है वही सबसे ज्यादा आक्रोश भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने जताया है जिससे पूरे भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस सरकार का विरोध प्रदर्शन के लिए एक लहर सा चल पड़ा है 
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16% आरक्षण की बहाली करवाने हेतु भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेड क्रॉस भवन में बैठक रखकर दिनांक 9 नवंबर 2022 को पूरे भीम आर्मी छत्तीसगढ़ को निर्देश दिया था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित सीट से चुनकर गए 10 अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित विधानसभाओं में सभी विधायकों का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया जाएगा
 भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने निर्णय लिया कि सर्वप्रथम 10 विधानसभाओं में अलग-अलग तारीख को पुतला दहन व शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ सरकार को आईना दिखाने के लिए आक्रोशित विरोध प्रदर्शन सीएम हाउस घेराव करके किया जाएगा लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन जारी है कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार ने लगातार प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े पर नजर बनाए रखा था 
तथा अलग-अलग जिलों में मुख्यमंत्री का दौरा होने के कारण भीम आर्मी से खौफ खाए बौखलाए सरकार द्वारा राजकुमार जांगड़े समेत जगह-जगह में उनके पूरे टीम को पुलिस बल भेजकर घर से गिरफ्तार करवाने का कार्य भी किया जा रहा है ऐसे स्थिति में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष ने अपने टीम के सभी प्रदेश कमेटी को आंदोलन को गतिमान रखने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद रामस्वरूप,वीरेंद्र कुर्रे,के साथ प्रदेश व उस जिला कमेटी को भेजकर शव यात्रा निकालकर पुतला दहन आंदोलन संभालने का जिम्मा दिया था और राजकुमार जांगड़े के गैरमौजूदगी में कुछ विधानसभाओं में सुचारू रूप से आंदोलन को सफल बनाया 


भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में 10 अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षित विधानसभा  (1) सारंगढ़(2) बिलाईगढ़(3) सरायपाली(4) पामगढ़(5) मस्तूरी(6) मुंगेली(7) नवागढ़(8) अहिवारा(9) डोंगरगढ़(10) आरंग, में पुतला दहन तथा शव यात्रा आंदोलन सफल हुआ!

आज के आंदोलन को स्थगित करते हुए भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल को जमकर लताड़ा और कहा भूपेश बघेल जातिवादी सरकार है।और  शिव डहरिया कांग्रेस पार्टी का गुलाम है समाज की मंडवाली करने वाला कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया को आने वाले समय में भीम आर्मी गद्दी से लात मार कर नीचे गिराएगी और मुख्यमंत्री को भी बदक के अंडे पर बिठाने का कार्य करेगी!

अंत मे प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने कहा जब तक कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार अ जा को 16% आरक्षण नही देगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा जल्द ही जनवरी में होगा बड़ा आंदोलन मुख्यमंत्री आवास का घेराव