ग्राम उच्चभिट्ठी में संत बाबा गुरु घासीदास जी की 166 वां जयंती पर 05 दिवसीय गुरु पर्व मनाया गया


नशा -पान का करें त्याग ,पराई स्त्री को जाने माँ -बहन समान -विधायक उत्तरी जांगडे 

कोसीर । दिसम्बर माह को हर वर्ष सतनामी समाज गुरु पर्व के रूप में मनाता है पुरे एक माह तक संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती और विविध कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है वही उनके जन्म दिवस 18 दिसम्बर को बड़े पैमाने पर जयंती के रूप में गांव शहर सभी जगह उल्लास के साथ मनाकर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित करते हैं और उनके उपदेशों पर चलने की शपथ लेते हैं। 
कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत उच्चभिट्ठी में जीवन दीप कल्याण समिति के दुवारा 05 दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन रखा गया था । कार्यक्रम में 05 दिन तक पंथी नृत्य ,भजन ,मंगल गीत,अमृत वचन कार्यक्रम हुए । कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे सामिल हुए उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति बैजंती लहरे ,जनपद सदस्य विक्की राजेश रात्रे 
 ,छतराम निराला गाताडीह अध्यक्ष ,सरपंच सोनू चंद यादव उपस्थित रहे । ग्राम उच्चभिट्ठी और आयोजक समिति ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे का आत्मीय स्वागत किये ।  सारंगढ़ विधायक अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और जैत खांभ की आरती कर आशीर्वाद लिए । आयोजक समिति ने मंच पर सारंगढ़ विधायक का बड़े पुष्प माला पहनाकर स्वागत किये । गुरु पर्व पर सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित किया ।अंचल वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए बधाई दी और  आत्मीय स्वागत के लिए आभार प्रगट करते हुए अपनी बात रखे । विधायक जांगडे ने कहा नशा -पान का करें त्याग ,पराई स्त्री को जाने माँ -बहन समान बाबा के उपदेशों को अपनी बानी में रखते हुए समाज को उनके मार्ग में चलने के लिए आह्वान किये वही उनके अमृत वचन सतनाम को अपने आचरण में उतारने की बात  कहे ।गांव के लोग अपने बीच विधायक को पाकर खुशी जाहिर किये। 05 दिवसीय कार्यक्रम में पूरा गांव गुरु के अमृत वाणी से गूंजता रहा ।कार्यक्रम के अंतिम दिन सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे ,सरपंच सोनू चंद यादव , छतराम निराला ,समिति के अध्यक्ष अभिलाष जांगडे ,सुमन निराला ,गजराज जांगडे ,जशवंत जांगडे ,राजकुमार टन्डन ,विशाल जांगडे ,व गांव के लव जांगडे ,शुभम जांगडे ,विकास जांगडे ,लेखराम जांगडे ,कमलेश रात्रे , दीपक जांगडे ,पिंकेश जांगडे ,राजा जांगडे ,राम गिलास महिलाने , दुजेराम कौशिक , राजमहन्त जीतराम निराला ,गुरु सेवक शिव कोशले ,टिकेश जांगडे ,रोशन रात्रे ,दिनेश जांगडे ,आयोजन समिति ,गांव के गणमान्यजन आदि लोग उपस्थित रहे ।