विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं को मिला ह्यूमन राइट्स अवार्ड्स

विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं को मिला ह्यूमन राइट्स अवार्ड्स 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली - गत दिवस राष्ट्रीय राजधानी के कांस्टीट्यूशन क्लब में वर्ल्ड ह्यूमन राइइटस अवार्डस 2022 का आयोजन किया गया , जिसमें सेना , न्याय , पुलिस , समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक और वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन योगराज शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन वर्ल्ड हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन वर्तमान में चौदह देशों और अठारह राज्यों में मानव अधिकारों के लिये कार्य कर रहा है। यह संगठन समय- समय पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज को अतुलनीय योगदान देने वाले प्रतिभाओं का सम्मान करता आया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बेल्जियम से आये डब्लूएचआरओ के यूरोप महासचिव विजय मलिक ने आमंत्रित प्रतिभाओं को सम्मान व शुभकामनायें दीं। इस कार्यक्रम में आंध्रप्रदेश के डीजी संतोष मेहरा , पद्मश्री व नेशनल ह्यूमन राइटस कमीशन के सदस्य जितेंद्र सिंह शंटी , सर छोटू राम यूनिवर्सिटी के वीसी राजेंद्र अनायत , पूर्व डीसीपी एल०एन० राव , आईएएस अनिल सिंहा , रोहिणी कोर्ट के रिटायर्ड जिला न्यायाधीश एस० के० गुप्ता , साकेत कोर्ट के रिटायर्ड जिला न्यायाधीश राज कुमार चौहान , महाराजा अग्रसेन अस्पताल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा० विरेंद्र गर्ग , विख्यात महिला उद्यमी नताशा सिक्का , इस्क़ॉन मंदिर के प्रमुख केशव मुरारी , संत विकास दास महाराज , ज्योतिष जगत से ड़ा० तारा मल्होत्रा , अल्का शर्मा , किरन चावला बावेजा , समाजसेवी अभिमन्यू मान व धर्मबीर बोबी मान , पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज , आशा शर्मा , नितेश नारंग , हिमांशू मुद्गल , विख्यात समाजसेवी विजय कुमार टाइटलर व अक्षय कुमार समेत कई नामी हस्तियों को ये सम्मान दिया गया। इसके अलावा बिगबोस टेन की प्रियंका जग्जा , एक्ट्रेस मॉडल अनुकृति मोना , भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता शुभेंदू शेखर व सोशल मीडिया हेड रोहित उपाध्याय , मुंबई से आये पत्रकार व समाजसेवी जीतू सोमपुरा , सोनीपत हरियाणा से गौरव शर्मा , तिहाड जेल से डिप्टी सुपरीडेंट अजय भाटिया , अभिनेता प्रीत भट्टी , समाजसेवी डा० नरेश मुद्गल , निर्माता निर्दशक किरण कौर कामरा , समाजसेवी योगी माथुर , सोनीपत हरियाणा के गौरव शर्मा , निर्माता निर्देशक अल्का शर्मा , डां० विनोद कत्याल , मुम्बई से दिनेश गुप्ता को भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2022 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर बोबी मान व सुश्री अल्का शर्मा रहीं। वहीं कार्य विशेष से बाहर गये संस्था के उपाध्यक्ष सोमेश चौधनी ने वीडियो कांफ्रेंस से सभी को शुभकामनायें दी।