जयदेव सोनी स्वर्णकार समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

जयदेव सोनी स्वर्णकार समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचित 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - चौदह वर्षों के लम्बे अंतराल बाद  कोसा , कांसा और कंचन की नगरी चांपा में आज स्वर्णकार समाज का उन्नीसवां ऐतिहासिक महाधिवेशन द माडर्न विलेज , गांधी भवन - चौपाटी के सामने संपन्न हुआ। एक सभ्य और विकसित समाज की परिकल्पना को साकार करने , नवीन केद्रीय अध्यक्ष का चुनाव , सामाजिक एकता प्रदर्शित करने  के लिये कंचन की नगरी चांपा मेंं इस महाधिवेशन दीप प्रज्जवलित करके राजा मुरारी लाल सोनी एवं माखन लाल सोनी के मुख्य आतिथ्य में व कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सोनी , नारायण सोनार , विजय सोनी , अमरनाथ सोनी , रामेश्वर सोनी, रमेश सोनी की गरिमामय आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों का पुष्पहार ,श्रीफल व गमछा से स्वागत कार्तिकेश्वर स्वर्णकार , रवींद्र सोनी , शशिभूषण सोनी सहित अन्यान्य ने किया। समारोह को अतिथियों ने संबोधित करते हुये स्वर्णकार समाज की एकता और सौहर्द्रता को बनाये रखने पर बल दिया। समाज की एकता और संगठित करने की दिशा में सभी ने एक स्वर में आगे बढ़ने‌ पर बल दिया। मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी ने बताया कि समारोह का संचालन डा० रमाकांत सोनी , हेमंत सराफ और अधिवक्ता महावीर प्रसाद सोनी ने किया। एक बड़ा-सा सुसज्जित पंडाल, भोजन सुव्यवस्था, रसोई कक्ष, पंजीयन कक्ष , स्वागत द्धार, फ़ोटो प्रदर्शिनी, सेल्फ़ी जोन महिला- पुरुष के अलग-अलग बैठक व्यवस्था के साथ प्रसाधन कक्ष का निर्माण किया गया था , जिसकी सराहना समाज के आये हुये अतिथियों ने किया। आयोजन स्थल पर स्वर्णकार समाज के अधिवेशन को भव्यता प्रदान करने में प्रेस क्लब चांपा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। जिसके लिये स्वर्णकार समाज महाधिवेशन -2022 आयोजन समिति की ओर से पुष्पाहार और श्रीफल से पत्रकारों को सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब चांपा ने भी इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्वर्णकार समाज महासभा के मीडिया प्रमुख शशिभूषण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 52 वर्ग फुट में बने भव्य पंडाल में आठ हजार से अधिक स्वर्णकार बंधुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था इस तरह की गई थी अगर आपसी सहमति और समन्वय से एक प्रत्याशी तय हो जाता हैं तब निर्विरोध निर्वाचित किया जायेगा। द माडर्न विलेज परिसर में पांच प्रत्याशियों यथा संतोष कुमार सोनी , जयदेव सोनी , क्रांति सोनी , बलदाऊ प्रसाद एवं अनिल सोनी ने नामांकन दाखिल किया और तय समय पर अनिल सोनी ने जयदेव के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया। अंत में चार प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रक्रिया देर रात तक चली। विभिन्न राज्यों से स्वजातीय स्वर्णकार बंधुओं ने उत्साह और उमंग से अपने अपने शुभचिंतक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।  चुनाव समिति के संयोजक रमेश सोनी और रामेश्वर सोनी के दिशा-निर्देशन में अलग मतदान कक्ष और मतगणना की व्यवस्था की गई और बारी बारी से लोगों ने मतदान किया। मतदान के पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच पदाधिकारियों की निगरानी में तत्काल मतगणना भी की गई। इस चुनाव में चांपा के जयदेव सोनी पूर्व जिला विपणन अधिकारी 1300 मत हासिल कर केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुये। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में बलदाऊ सोनी को -113 मत , कांति सोनी को -208 मत और संतोष कुमार को -898 मत मिला। केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जयदेव सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करने की बात कही। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद उनको बधाईयां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।