रायपुर में कलार समाज का युवक -युवती सम्मेलन का हुआ आयोज



0 सम्मेलन में छत्तीसगढ़ मंत्री कवासी लखमा और  रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा  तथा श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद हुए शामिल 
0 समाज की बेटियों को हर क्षेत्र में अपने पैर पर खड़ा होना चाहिए चाहे शिक्षा हो सामाजिक कार्य हो या राजनीति में - मंत्री कवासी लखमा 

0 कलार समाज भवन निर्माण के लिए रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने 25 लाख की घोषणा किये 

0 समाज में एक कुरीति है जो विधवा महिलाओं के लिए अभी भी एक अभिशाप है तालाब में उनकी चूड़ी तोड़ कर साड़ी दिया जाता है इस नियम को बंद करना चाहिए -विधायक संगीता सिन्हा 

लक्ष्मी नारायण लहरे 

 रायपुर । रायपुर मोतीनगर बोरिया खुर्द में  दोपहर 02 बजे दक्षिण मंडल रायपुर छत्तीसगढ कलार सामाज द्वारा युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । युवक -युवती परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा , रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ,श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी -बालोद शामिल हुए । मंत्री कवासी लखमा ने कलार समाज के सम्मेलन को सम्बोधन करते हुए बोले समाज के बेटियों को हर क्षेत्र में खड़ा होना चाहिए चाहे वह शिक्षा हो या सामाजिक कार्य हो या राजनीति में उनकी सहभागिता होनी चाहिए कहते हुए कार्यक्रम के लिए बधाई दिए ।वही  रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनाराण शर्मा ने कलार समाज भवन के लिए उनके मांग पर भवन निर्माण के लिए 25 लाख देने की घोषणा किये और कार्यक्रम की प्रशंसा किये ।संजारी -बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने अपने समाज की कुरीति पर प्रकाश डालते हुए बोले कि समाज में एक कुरीति आज भी है जो विधवा महिलाओं के लिए अभिशाप है तालाब में आज भी उनकी चूड़ी तोड़ कर उन्हें सफेद की साड़ी दिया जाता है इस नियम को बन्द कर देना चाहिए ।
 युवक-युवती परिचय सम्मेलनों के माध्यम से विवाह करने योग्य सभी युवक-युवतियों को परिवार सहित एक दूसरे को जानने-समझने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों से सभी अभिभावकों को अपने बेटे-बेटियों का विवाह कराने में आसानी होती है 
रायपुर के  दक्षिण मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 32 वां  पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुई। इस प्रेरणादायी कार्यक्रम को आयोजित करने वाले  दक्षिण मंडल रायपुर संघ के  कलार समाज के भाई -बहन अभिभावक व व सामाजिक कार्यकर्ता ,कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक सिन्हा , किरण सिन्हा प्रांताध्यक्ष महिला मंच ,श्रीमति विद्या सिन्हा अध्यक्ष महिला मंच श्रीमति विनीता सिन्हा सचिव महिला मंच ,श्रीमति लता सिन्हा महिला मंच ,श्रीमती सरिता जायसवाल कसडोल भाजपा कार्यकर्ता व कलार समाज के अलग अलग जगह से पहुँचे हुए पदाधिकारी व सामज के लोग उपस्थित रहे ।वही पूरा कार्यक्रम आयोजक श्री पन्नालाल सिन्हा मण्डलेश्वर कलार समाज रायपुर दक्षिण की देख रेख में सम्पन्न हुई