समाज कल्याण कार्य के लिये विकास सोनी वर्ल्ड रिकॉर्ड से पुरस्कृत


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर - मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर रघु बिहार बिलासपुर में आज अधिकृत संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीमती सोनल राजेश शर्मा के द्वारा विकास सोनी को उनकी एक हजार से भी अधिक वर्कशॉप समाज कल्याण कार्य हेतु गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया। कहा जाता है कि मन में दृढ़ता व कुछ कर गुजरने का जुनून एवं दिल में निष्काम सेवा भाव हो तो मनुष्य क्या कुछ कर नहीं सकता , जो अनेकों के लिये प्रेरणास्त्रोत बन जाता हैं। जहां एक ओर मनुष्य पैसों के पीछे भाग रहा है , वहां कोई अपना जीवन विश्व कल्याण हेतु अर्पित कर नि:शुल्क रुप से मानव उत्थान का कार्य करें ,  यह अत्यंत ही सराहनीय है। नूतन चौक बिलासपुर निवासी बी०के० विकास सोनी इसके उदाहरणस्वरूप हैं। इनके द्वारा वर्ष 2003 से वर्ष वर्तमान समय तक मानव कल्याण हेतु समाज में विशेष योगदान दिया जा रहा है। इनके द्वारा एक हजार से भी अधिक सत्र अनेक विषयों तनाव मुक्त जीवन , चारित्रिक विकास , मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य , मेमोरी ट्रेनिंग क्लासेस , हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस , नशामुक्त जीवन , मन की शक्तियों से जीवन परिवर्तन इत्यादि विषयों पर अनेक संस्थानों स्कूल , कॉलेज , हॉस्पिटल , विभिन्न गांवों , अनेक कार्यक्रम स्थलों जैसे एसईसीएल , अपोलो , पुलिस विभाग जैसे अन्य विभागों पर  नि:शुल्क सत्र एवं शिविर कराकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई , जो किसी क्षेत्र विशेष ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के लिये गौरव का विषय है।