सीएम बघेल ने किया हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण

सीएम बघेल ने किया हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 
रायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हाकी विश्व कप की ट्राफी उठाकर भारत को विश्व विजेता बनने के लिये शुभकामनायें दीं। हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी के आज छत्तीसगढ़ पहुंचने पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रॉफी का अनावरण किया। हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा हैं। अंतिम पड़ाव में यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। गौरतलब है कि ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में संपन्न होगी। हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इस ट्रॉफी के स्वागत के लिये कार्यक्रम का आयोजन सीएम  बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान हाकी में विशेष योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।रायपुर के बाद इस ट्रॉफी को विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह , छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर महापौर ऐजाज ढेबर, राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ हाकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी समेत हाकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी , प्रदेश के छत्तीसगढ़ हाकी संघों के पदाधिकारी एवं युवा हाकी खिलाड़ी उपस्थित थे।