एसपी ने की तीन आरक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही

एसपी ने की तीन आरक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सक्ती - आवेदकों से प्राप्त आरक्षकों के विरुद्ध शिकायतों की जांच में प्रमाणिकता पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय एम०आर० आहिरे द्वारा तीन आरक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करते हुये रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया है।
                           इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह ने अरविन्द तिवारी को बताया कि पुलिस अधीक्षक सक्ती एम०आर०आहिरे द्वारा आवेदक पुष्पेंद्र कुमार देवांगन पिता तुलसी राम देवांगन बाराद्वार रोड हरेठी के शिकायत पर आरक्षक भागवत श्रीवास तत्कालीन थाना सक्ती हाल थाना हसौद के विरुद्ध शिकायत जांच प्रमाणित पाये जाने से आरक्षक भागवत श्रीवास को निलंबन कर रक्षित केंद्र सक्ती में अटैच किया गया है। वहीं आवेदक देवारी लाल साहू निवासी जैजैपुर से उसके लड़के को पुलिस विभाग में नौकरी लगाये जाने हेतु आरक्षक रमेश धीरहे थाना जैजैपुर के द्वारा रकम लिये जाने के शिकायत पर आरक्षक रमेश धीरहे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र सक्ती संबद्ध किया गया है। इसी तरह से आवेदक जयप्रकाश वार्ड नंबर एक सतनामी मोहल्ला सक्ती द्वारा आरक्षक किशोर साहू तत्कालीन थाना शक्ति हाल रक्षित केंद्र सक्ती के विरुद्ध जांच प्रमाणित पाये जाने पर आरक्षक किशोर साहू को निलंबित किया गया है।