नाबालिग से अनाचार के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से अनाचार के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - सरगुजा पुलिस के अभियान "गुंज" द्वारा नाबालिग उत्पीड़न संबंधी मामलो में लगतार की जा रही कार्यवाही के बीच नाबालिग से अनाचार के मामले में सीतापुर पुलिस ने नाबालिग को चंद घंटों में बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
                  इस संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने अपने नातिन की गुमसुदगी के संबंध मे थाना सीतापुर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि रोहित मिंज और बिमलेश खेस उसकी नातिन को 22 दिसंबर को मोटरसायकल मे बैठा कर ले गये थे , जो आज तक नातिन घर वापस नहीं आई हैं। प्रार्थिया की शिकायत पर तत्काल सदर धारा 363 , 366 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना को तत्काल संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भापुसे.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता(भापुसे.)के निर्देशन मे मामले मे त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा पीड़ित नाबालिग को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पूछताछ किया गया। पीड़िता द्वारा रोहित मिंज एवं बिमलेश खेस साकिन जामडीह सीतापुर द्वारा बहला फुसला कर ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा लगातार अनाचार करने की बात बताई। तत्काल मामले के आरोपी रोहित मिंज एवं विमलेश खेस से घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया तो आरोपियों द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने एवं दोनों आरोपियों द्वारा पीड़िता से अनाचार करना स्वीकार किये। तत्काल सदर धारा 376(घ)भादवि. एवं पास्को एक्ट की धारा 5(ठ) ,6 जोड़कर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह , सहायक उपनिरीक्षक शशि प्रभा दास , आरक्षक संजीव चौबे , अलोक गुप्ता , अहसान फ़िरदौशी , अभिषेक राठौर , पंकज देवांगन , नगर सैनिक विनायक लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।