संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज 29 जनवरी को गांव की चौपाल में सारंगढ विधायक आम लोगों से होंगे रूबरू

0संवाद कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव  होगें सामिल 

0 विविध कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य  प्रस्तुति व सम्मान कार्यक्रम 

कोसीर /सारंगढ । सारंगढ की ऐतिहासिक सांस्कृतिक नगरी कोसीर में 29 जनवरी 2023 रविवार शाम 04 बजे संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है ।  संवाद एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे होंगे ।वही विशिष्ट अतिथियों के रूप में सारंगढ और सारंगढ अंचल के जनप्रतिनिधि में   पूर्व विधायक एवं अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती पद्मा मनहर ,  गौ सेवक आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू , कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार , नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे , श्रीमती मंजुमालाकार , जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं बैजंती लहरे , श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज , श्रीमती  तुलसी विजय बसंत,श्रीमती विलास सारथी , लैलुन भारद्वाज , वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल ,यशवन्त सिंह ठाकुर ,महादेव परिहरि ,अमितेश केशरवानी ,कृष्णा मिश्रा ,दीपक थवाईत , किशोर मनहर ,   नरेश चौहान , शेख मुबारक पत्रकार बन्धु होंगे व प्रशासनिक  अधिकारी एवं समाज के सामाजिक प्रमुख  विशिष्ट अतिथिओं के रूप में शामिल होंगे । गांव की चौपाल में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे आम लोगों से रूबरू होंगे वही संवाद एवं सम्मान समारोह में पत्रकार 04 वर्ष के विकास पर चर्चा करते हुए उनके संघर्ष की दास्तां को पटल पर रखते हुए उनके जीवन से जुड़े पलों को सीधा आम लोगों तक रखेंगे।
संवाद कार्यक्रम आंचलिक पत्रकार बंधुओं के दुवारा आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी  गनपत जांगडे जी की 04 वर्ष की विकास कार्यों एवं सारंगढ जिला निर्माण तथा उनके जीवन के संघर्ष भरे पलों पर संवाद होगी । वही यह कार्यक्रम कोसीर गांव के डॉ अम्बेडकर चौक में रखी गई है । यह कार्यक्रम खुले मंच में आयोजित होगी जहाँ सारंगढ विधायक से सीधी संवाद होगी ।कार्यक्रम की रूप रेखा आयोजक मण्डल दुवारा पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है । संवाद कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियों के लिए सामाजिक प्रमुख एवं पत्रकार बन्धुओं का  होगा सम्मान वही इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है । गांव में जगह -जगह होगी स्वागत ।कोसीर की ऐतिहासिक देवी मन्दिर का दर्शन कर कोसीर के हृदय स्थल बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे ।