गरियाबंद पुलिस की एक और धमाकेदार कार्यवाही फिंगेश्वर पुलिस द्वारा 45 पौवा देशी प्लेन एवं मसाला अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथो पकड़ाया

गरियाबंद पुलिस की एक और धमाकेदार कार्यवाही फिंगेश्वर पुलिस द्वारा 45 पौवा देशी प्लेन एवं मसाला अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथो पकड़ाया 

 


फिंगेश्वर--उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर अति ० पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब/जुआ/सत्ता पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपुत को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने काले रंग की स्प्लेंडर प्लस वाहन सीजी 04 के 3690 में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर ग्राम बोरसी से बासीन जाने वाले मार्ग पर आम बगीचा मैं घेराबंदी कर मुखबिर के बताएं वाहन क्रमांक CG 04 K 3690 को रोककर चालक से पूछताछ किया  जो अपना नाम यशवंत साहू पिता तोरण साहू उम्र 22 वर्ष निवासी परतेवा थाना राजीम जिला गरियाबंद का होना बताया उक्त व्यक्ति के वाहन की डिक्की व थैला का तलाशी लेने पर 05 पौवा प्लेन व 40 पौवा मसाला कुल 45 नग पौवा प्रत्येक में 180ml भरा हुआ कुल 8.100 बल्क लीटर कीमती 4000 रुपिये व काले रंग की स्प्लेंडर प्लस वाहन क्रमांक सीजी 04 के 3690 कीमती करीबन 20000 रुपए जुमला कीमती 24000 रुपए को आरोपी से बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है  आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का होने से अपराध कमांक 17/2023 धारा 34(2) छ.ग. आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपुत , सउनि प्रहलाद ठाकुर आरक्षक कृतेश प्रजापति , मनोज निषाद , सहायक आरक्षक भरत नेताम का सराहनीय योगदान रहा ।