बिहान महाधिवेशन एवं बि हान मेला का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में महिला शक्ति हुई शामिल

बिहान महाधिवेशन एवं 
बि हान मेला का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में महिला शक्ति हुई शामिल 
0 सारंगढ विधायक ने महाधिवेशन को किया सम्बोधित और हजारों महिला शक्तियों से लिया आशीर्वाद

0 जिला कलेक्टर ने विहान समूहों की तारीफ की 

0 विहान महाधिवेशन में स्कूली विद्यार्थियों ने रंगा -रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी 

लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से 

कोसीर /सारंगढ । सारंगढ -बिलाईगढ़ जिला के स्थानीय खेलभांठा मैदान में विहान महाधिवेशन एवं विहान मेला का आयोजन हुआ इस महाधिवेशन में  विहान समूह के हजारों महिला पहुंचे हुए थे । सारंगढ विकास खण्ड के विहान समूह में 36 सौ समूह कार्यरत हैं ।इस विहान समूह  में 50 हजार महिलाएं जुड़ी हुई है और कार्य कर रही हैं । विहान महाधिवेशन एवं विहान मेला के मुख्य अतिथि सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ग्रामीण  जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ,
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ डॉ फरिया आलम सिद्दकी ,श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष छग राज्य अनुसूचित जाति आयोग,श्री पुरुषोत्तम साहू जी सदस्य गौसेवा आयोग छ.ग. शासन,श्रीमती निष्ठा पाण्डे अपर कलेक्ट ,श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ  ,सोनी अजय बंजारे नगर पालिका परिषद सारंगढ़ ,श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत रायगढ़,अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,श्रीमती वैजंती लहरे  सदस्य जिला पंचायत रायगढ़, 
विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे सारंगढ़ श्रीमती मंजुलता आनंद प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल महिला, संजय दुबे जी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शास,
महाविद्यालय ,श्रीमती सुनिता विष्णु चन्द्रा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोसीर , अभिषेक बनर्जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.प. सारंगढ़,पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़, महेंद्र गुप्ता,गोल्डी नायक सभी का मंच पर विहान महिला समूह के दुवारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया ।
विहान महाधिवेशन कार्यक्रम की सुरुवात सरस्वती गीत से हुई नन्दनी तिवारी वंदना प्रस्तुत की वही गोड़म ग्रुप दुवारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और स्कूली विद्यार्थियों ने मंच पर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए ।
सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने महाधिवेशन एवं विहान मेला सारंगढ़ महिला ब्लॉक संगठन के तत्वाधान में खेल भाटा मैदान में आयोजित बिहान महाअधिवेशन में शामिल हुई जहां बिहान की बहनों ने आत्मीय स्वागत किया। उपस्थित हजारों की संख्या में महिला शक्ति को संबोधित कर राज्य सरकार की योजनाओं को बतलाई एवं इस वृहद आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस  अवसर पर जिला कलेक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी  ने मंच से विहान समूह को सम्बोधित करते हुए  बोली यह क्रांतिकारी परिवर्तन है आज इस महाअधिवेशन और मेला में महिला सक्ती उपस्थित हैं जो गौठान से अपनी रोजगार ले रहे हैं 50 हजार महिलाएं विहान से जुड़ी है और अपनी उत्थान कर रहे हैं।मेला का स्टाल ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए बोली उत्सव का माहौल है मैं बहुत आनन्दित हुई। 
विहान समूह की इतिहास पर विहान समूह के दुवारा अपनी बात रखी गई ।
चन्द्रकला रात्रे सारंगढ़ महिला ब्लाक  सारंगढ़ की अध्यक्ष एवं हमारे समस्त बिहान पदाधिकारी की ओर से आप सभी को सादर अभिनंदन करते हुए अपने बात रखी और बोली हमारे संगठन का गठन छ.रा.ग्रा.आ.मि. बिहान अंतर्गत अक्टूबर 2019 को हुआ था हमारे संगठन अंतर्गत 04 संकुल संगठन है तथा कुल लगभग 150 ग्राम संगठन है। जिनके माध्यमों से हम अपने गाँव स्तर के प्रत्येक अच्छे और जरूरतमंद समूहो व सदस्यों की मदद करते है। हमने आज जीन  उँचाईयो को छुआ है। उसमें सभी समूह सदस्यों, कैडरो व पराधिकारियो तथा हमारे मार्गदर्शक जनपद पंचायत सीईओ सर श्री अभिषेक बनर्जी व ADEO मैम श्रीमति संजू पटेल BPM सर श्री संदीप तम्बोली, क्षेत्रीय समन्वयक दिनेश सर व सुनील सर व सभी PRP दीदी आशा चंद्रिका, हेमलता, धनेश्वरी दीदी आदि सभी का योगदान है। हम आगे भी बिहान संगठन के माध्यम से बहुत कुछ करना चाहते है जिसमें आप सभी अतिथियों के सहयोग की आवश्यकता होगी। इसी आशा के साथ आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
बीपीएम सर श्री संदीप तम्बोली के विशिष्ट मार्गदर्शन व योगदान से ही हम आज इतना बड़ा बिहान महाअधिवेशन कर पाये है। इस कार्यक्रम में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति से हम सभी धन्य हैं। 
छ. रा. ग्रा. आ. मिशन बिहान अंतर्गत हमारे द्वारा गाँव-गाँव में महिलाओं को समूह से जोड़ा जाता है। वर्तमान में सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत लगभग 50000 महिलाओं का समूहों में जोड़ा जा चुका है, जो कि लगभग 150 ग्राम संगठनो के अंतर्गत 4 संकुल संगठनो में जुड़े हमारे बिहान अंतर्गत समूहो को चक्रिय निधी, समुदायिक निवेश, बैंक लोन, आपात कालीन निधी, जीवन व दुर्घटना बीमा, आजीविका हेतु विभिन्न बैंको से लिंकेज करवाकर कम व्याज दर पर उद्यमी लोन देकर महिलाओ को सशक्त बनाना, सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक व संस्कृतिक रूप में सशक्त किया जा रहा है। बिहान महाअधिवेशन अर्न्तगत बिहान महिला सम्मेलन के आयोजन का उदेश्य बिहान के सहयोग से होने वाले महिला सशक्तिकरण को बताना है एवं कैसे आज महिलाओ को आगे आकर विभिन्न अजीविका कर व गोठानो में आजिविका कर आगे बढ़कर अपने परिवार की सुख समृद्धि में योगदान दे रही है, और निश्चित ही ये और आगे अपनी अपनी मंजिलो की प्राप्ति अवश्य करेंगे। विहान समूहों की महिलाओ ने मेला में स्टाल लगाकर अपनी पहचान बनाई ।लोगों ने खूब प्रसंसा किए । कार्यक्रम में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर अनुसूचित जाति महिला आयोग उपाध्यक्ष ,नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे , 
जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दकी ,अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय दुबे , गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ,गोल्डी नायक ,सारंगढ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे , विधायक मिडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,विहान समूह की बहने की उपस्थित रही ।वही पुरे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रियंका गोस्वामी के दुवारा किया गया ।उनकी मंच संचालन की खूब प्रसंसा हुई।